हरियाणा में आज शुरू हो रहा है मैंगो मेला-
सीएम सैनी करेंगे शुभारंभ-
हरियाणा के पिंजौर में शुरू हो रहा है मैंगो मेला –
अन्य राज्यों के आम उत्पादक,किसान और रिसर्च करनेवाले इसमें हिस्सा लेंगे-
ब्यूरो रिपोर्ट चंडीगढ़ –
हरियाणा में तीन दिवसीय 32वां मैंगो मेला आज से शुरू हो रहा है जिसका शुभारम्भ मुख्यमंत्री नायब सैनी करेंगे। इस मेले में हरियाणा के अलावा 5 राज्यों पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात,अंबाला, कुरुक्षेत्र, पंचकूला, यमुनानगर और महाराष्ट्र के हज़ारों आम उत्पादक और रिसर्च करनेवाले इसमें हिस्सा लेंगे। इसके अलावा हिसार के कृषि विश्वविद्यालय और करनाल के बागवानी विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक और विशेषज्ञ भी इस मेले में शिरकत करेंगे।उत्तर भारत में सिर्फ हरियाणा में ही ये मेला लगता है जिसमे अन्य राज्यों को भी न्योता दिया जाता है।
दरअसल इस मेले का आयोजन आज से 33 साल पहले 1992 से शुरू हुआ जब उस समय हरियाणा के मुख्यमंत्री भजन लाल थे।यहीं से हरियाणा के इस खास मैंगो मेले की शुरुआत हुई।इस मेले में दुसरे राज्यों ने भी हिस्सा लिया था।वहीँ इस बार होनेवाले इस मेले में दो ग्राम से लेकर ढाई किलो तक के आम की किस्में लाई जाएंगी।हरियाणा के पिंजौर में यह मेला लगता है और इस मेले में आम की सैकड़ों किस्में देखने को मिलती हैं। पिछली साल 2024 में इस मैंगो मेले में 850 के करीब आम की विभिन्न किस्मों की प्रदर्शनी लगी थी।
हरियाणा सरकार मेले में आने वाले आम उत्पादकों को प्रोत्साहन राशि देती है। जिसके अंतर्गत इस बार सरकार की ओर से हरियाणा के आम उत्पादकों को आम रत्न और दूसरे राज्यों से पहुंचने वाले उत्पादकों को आम केसरी पुरस्कार देगी जिसके तहत 11-11 हजार रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी।इस मैंगो मेले में पर्यटन विभाग की ओर से आने वाले लोगों के लिए अनोखी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है जिसमे मैंगो इटिंग प्रतियोगिता से लेकर आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम, क्राफ्ट बाजार और फूड कोर्ट लगाए जाते हैंऔर खासकर यह मेला बच्चो को बहुत पसंद आता है।