हरियाणा के सरकारी स्कूलों में अब फ्रेंच भाषा पढ़ाई जाएगी-
:अगले शैक्षणिक सत्र तक शुरुआत की तैयारी-
ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी-
एक घंटे की ऑनलाइन परीक्षा देंगे शिक्षक-
चंडीगढ़ ब्यूरो रिपोर्ट –
हरियाणा के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को अब फ्रेंच भाषा पढ़ने का भी सुविधा मिलेगी क्यूंकि सरकार अगले शैक्षणिक सत्र से सरकारी स्कूलों में फ्रेंच भाषा की पढ़ाई शुरू करवाने की तैयारी में है। इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक कार्यालय ने प्रदेशभर के सभी जिला शिक्षा अधिकारी ,डायरेक्टर और स्कूल प्रिंसिपल को पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं कि स्कूल शिक्षा विभाग आगामी शैक्षणिक सत्र से चयनित सरकारी स्कूलों में फ्रेंच को विदेशी भाषा के रूप में शुरू कर रहा है।
वहीं अब फ्रेंच भाषा पढ़ाने वाले शिक्षकों का चयन भी किया जा रहा है जिसके लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसमें चयनित शिक्षक फ्रेंच भाषा की पढ़ाई करवाएंगे।शिक्षक चयन प्रक्रिया में इच्छुक उम्मीदवार को राउंड-1 में भाग लेने के बाद राउंड 2 परीक्षा में शामिल होना होगा जिसम शिक्षकों का ऑनलाइन मूल्यांकन किया जाएगा। जिसके लिए 8 जुलाई को शाम 4 बजे से 5 बजे तक 1 घंटे की जूम मीटिंग रखी गयी है जिसमें बहु विकल्पीय प्रश्न होंगे और योग्यता के आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा।दोनों परीक्षा राउंड पास करनेवाले उम्मीदवार ही चयनित होंगे और सरकारी स्कूल में फ्रेंच शिक्षक होंगे।स्कूल शिक्षा विभाग फ्रांस के दूतावास और आईएफआई के सहयोग से आगामी शैक्षणिक सत्र से चयनित सरकारी स्कूलों में फ्रेंच को विदेशी भाषा के रूप में शुरू कर रहा है।वाकई में अगर सरकारी स्कूलों में फ्रेंच भाषा की पढ़ाई शुरू होती है तो इसमें पढ़नेवाले बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा और शिक्षा के क्षेत्र और रोजगार में कई अवसर प्राप्त होंगे।