हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने एसटीएफ के कार्यों की प्रंशसा –
डीजीपी ने कहा – ‘तकनीक, ताकत और त्वरित कार्यवाही का संगम है एसटीएफ-
2025 में हरियाणा एसटीएफ का संगठित अपराध पर कड़ा प्रहार-
अंतरराष्ट्रीय गैंगस्टरों से लेकर साइबर अपराध तक एसटीएफ ने दिखाया दम-
चंडीगढ़ ब्यूरो रिपोर्ट
हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने एसटीएफ के कार्यों की प्रंशसा करते हुए और उनको प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हरियाणा पुलिस का एसटीएफ राज्य में संगठित अपराधों के विरुद्ध हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।आधुनिक तकनीक, विश्लेषणात्मक क्षमताओं और समर्पित मानव संसाधन के बल पर एसटीएफ ने न केवल अपराधियों की कमर तोड़ी है, बल्कि हरियाणा पुलिस को राष्ट्रीय स्तर पर एक सशक्त साइबर और संगठित अपराध-निरोधक एजेंसी के रूप में स्थापित किया है।।एसटीएफ ने सीमाओं से परे जाकर गैंगस्टरों, नशा तस्करी नेटवर्क और अंतर्राज्यीय अपराध सिंडिकेट्स के खिलाफ जो कार्य किया है,वह सराहनीय और प्रेरणादायक है उन्होंने कहा कि ‘मुझे गर्व है कि एसटीएफ हरियाणा दिन-प्रतिदिन और अधिक सक्षम, सजग और अत्याधुनिक बन रही है। एसटीएफ आने वाले समय में अपराधों पर लगाम लगाने में एक मॉडल यूनिट के रूप में देशभर में उदाहरण प्रस्तुत करेगी।
डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने कहा कि हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने वर्ष 2025 में 1 जनवरी से 29 जून तक संगठित अपराध के विरुद्ध निर्णायक कार्यवाही करते हुए बेहद प्रभावशाली सफलता हासिल की है।इस अवधि में एसटीएफ ने 58 इनामी बदमाशों, 101 गैंगस्टरों ,गैंग के सदस्यों तथा 178 जघन्य अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया है और सजगता और बहादुरी से अपने कार्यों का निर्वाह किया है। यह उपलब्धियाँ 2025 में एसटीएफ की आक्रामक रणनीति, त्वरित कार्यवाई और अपराध तंत्र पर सीधी चोट को दर्शाती हैं।जिसने प्रदेश में अपराध के खिलाफ सुरक्षा कवच को और मजबूत किया है। उन्होंने अपने सम्बोधन में स्पष्ट करते हुए कहा कि यदि वर्ष 2024 की समान अवधि से तुलना की जाए, तो तब 100 इनामी अपराधी, 29 गैंगस्टर/गैंग सदस्य, और 227 गंभीर अपराधों में संलिप्त अपराधी गिरफ्तार किए गए थे। इस तुलना से यह स्पष्ट होता है कि वर्ष 2025 में एसटीएफ ने संगठित गैंग नेटवर्क पर कहीं अधिक गहरी चोट की है, जिससे न केवल गैंगस्टरों की सक्रियता में गिरावट आई है, बल्कि संगठित अपराध का फैलाव भी सीमित हुआ है।
वाकई में हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स अपने कार्यों को लेकर सजग है और हर कठिन परिस्थिति में उसने सफलता हासिल की है और अपराध की कमर तोड़ रखी है।