बहादुरगढ़ 3 फैक्ट्रियों में लगी भीषण आग-
केमिकल फैक्ट्री में लगी आग ने गत्ता फैक्टी व जूता फैक्ट्री में चपेट में-
बहादुरगढ़ सेक्टर 16 की 152 नंबर केमिकल कंपनी से शुरू हुई आग-
फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां आग बुझाने में जुटी-
झज्जर, रोहतक व दिल्ली से भी बुलाई गई फायर ब्रिगेड की गाड़ियां-
बहादुरगढ़।देश की राजधानी दिल्ली से सटे हुए हरियाणा के जिला बहादुरगढ़ की औधोगिक नगरी के HSIDC सेक्टर 16 की 152 नंबर केमिकल बनाने वाली एक कंपनी में अचानक आग लग गई,आग ने अपना इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि उसने अपने साथ लगती हुई जूता व गत्ता फैक्ट्री को भी अपने आगोश में ले लिया।हालांकि अग्निशमन विभाग की आधा दर्जन से भी अधिक गाड़िया आग बुझाने में जुटी हुई है..इनके अलावा झज्जर,रोहतक व दिल्ली से भी फायर विभाग की गाड़ियों को मंगवाया जा रहा है,ताकि आग पर काबू पाया जा सके..क्योकि अत्यंत ज्वलनशील केमिकल होने के कारण फायरब्रिगेड के कर्मचारियों को आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है और आग बेकाबू होती जा रही है।
अगर मौके पर मौजूद फायर अधिकारी की माने तो फिलहाल इस अगजनी में कोई जन हानि नही हुई है।लेकिन देखना इस बात का होगा कि दिल्ली सहित हरियाणा के अन्य जिलों से बुलाई गई फायर बिर्गेड की गाड़ियां कब तक पहुँचती है और आग पर कब तक काबू पाया जाता है..देखना इस बात का भी होगा कि आग लगने के कारण क्या सामने आते है और तीनों कंपनियों के अंदर कितना माली नुकसान हुआ है।