दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर घटित हुआ सड़क हादसा-
हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर सहित दो की मौत एक की हालत गंभीर-
आई ट्वेंटी कार का टायर फटने से डिवाइडर से टकराई कार-
पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौपा-
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर मरोड़ा गांव के समीप उस समय एक दर्दनाक हादसा घटित हो गया..जिस समय एक चलती हुई आई ट्वेंटी कार का टायर अचानक से फट गया जिसके बाद अनबैलेंस होकर सीधी डिवाइडर से टकरा गई..ओर कार सवार हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर सहित दो लोगो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.कार सवार तीसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको नूह के नलहड़ मेडिकल कालेज में उपचार के लिए दाखिल कराया गया है जो कि मौत से जिंदगी की जंग लड़ रहा है..
नूह की पुलिस लाइन में तैनात हरियाणा पुलिस का सब इंस्पेक्टर उमरसैद अपने गांव साइमीर बास से मुंबई बडौदा एक्सप्रेसवे पर चढ़कर एक कार से लिफ्ट लेकर ड्यूटी पर जा रहा था,लेकिन जैसे आई ट्वेंटी कार मरोड़ा गांव के समीप पहुंची,तभी कार का अचानक टायर फट गया.ओर कार अनबैलेंस होकर डिवाइडर से टकरा गई,जिससे जहॉ एक तरफ कार के परखच्चे उड़ गए वही दूसरी तरफ कार सवार सब इंस्पेक्टर उमर सैद व पलवल निवासी हिमांशु गर्ग ने गंभीर चोटों के कारण मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुँचीं नूह पुलिस ने घायल व्यक्ति को उपचार के लिए नूह के नलहड़ मेडिकल में दाखिल कराया व दोनों मृतको के शवों को कब्जे में लेकर अलमाफ़िया हस्पताल के शव ग्रह में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया जहॉ से दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया है।