पटाखे चलाने,रखने,बेचने ओर स्टॉक करने वाले हो जाये सावधान..
आतिशबाजी करने पर लगी रोक-बढ़ते ग्रैप को लेकर जारी किए आदेश..
तय समय के अनुसार ही खास पर्वो पर चला सकेंगे ग्रीन पटाखे..
पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड और पुलिस की टीम करेगी निगरानी..
आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा दर्ज…
गुरुग्राम,सोहना।त्यौहारी सीजन के दौरान पटाखों से होने वाले प्रदूषण को मध्य नजर रखते हुए माननीय सर्वोच्च न्यालय ने दीपावली के अलावा अन्य पर्वो पर चलने वाले पटाखों पर पूरी तरह से रोक लगा दी है..अदालत द्वारा निर्धारित किए गए तय समय के अनुसार ही सिर्फ ग्रीन पटाखे चलाये जा सकेंगे।माननीय न्यायालय के आदेशो को अमलीजामा पहनाने के लिए गुरुग्राम डीसी ने पुलिस व प्रदूषण विभाग की एक सयुक्त कमेटी का गठन किया गया है..जो कमेटी गुरुग्राम जिले में पटाखों की बिक्री,स्टोरेज और इनका उत्पादन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। ओर आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ मुक़दमा भी दर्ज करेगी।
बतादे की सर्दी का मोसम शुरू होते ही दिल्ली एनसीआर में पॉल्यूशन का स्तर बढ़ने लगता है..जिसके चलते यहां की आवो हवा जहरीली हो जाती है..ऐसे में ग्रेडिड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान लागू हो जाता है ताकि वातावरण को साफ रखा जा सके। इस प्लान के लागू होने पर कई तरह की पाबंदियां भी लगा दी जाती हैं,ताकि यहाँ पर रहने वाले लोगो को किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करने पड़े और स्वास्थ्य ठीक रहा सके..जिसे लेकर अभी से ही पॉल्यूशन को कंट्रोल के लिए पहल शुरू कर दी है..ओर पटाखे की बिक्री, उत्पादन और स्टोरेज पर बैन लगा दिया गया है। हालांकि पर्वो को देखते हुए माननीय न्यालय द्वारा निर्धारित किए गए समय के अनुसार ग्रीन पटाखे जलाने की अनुमति प्रदान की गई है..ताकि वातावरण भी दूषित ना हो और लोग अपने-अपने पर्वो को खुशी के साथ मना सके..
वीओ:-भले ही डीसी द्वारा अदालत के आदेशों को अमलीजामा पहनाने के लिए सयुक्त कमेटी का गठन करने के बाद आगामी कार्यवाही के लिए आदेश जारी कर दिए हो ..लेकिन देखना इस बात का होगा कि जिला उपायुक्त द्वारा जारी किए गए आदेशो को पुलिस व पॉल्यूशन विभाग लागू कराने में कामयाब हो पाता है या नही..