नूह मेवात में सावन के पहले सोमवार को बजमंडल शोभा यात्रा निकाली जाएगी-
नूह के जिला मजिस्ट्रेट विश्राम कुमार मीणा ने ब्रज मंडल शोभा यात्रा को लेकर एक मीटिंग बुलाई-
जिला एसपी, सभी प्रशासनिक अधिकारी सहित जिला के महत्वपूर्ण गण मान्य व्यक्ति शामिल हुए-
डीसी विशाल कुमार मीणा ने कहा कि प्रशासन हर तरीके से इसको निकालने के लिए तैयारी में जुटा है –
ब्यूरो रिपोर्ट नूह –
हरियाणा के नूह मेवात में हिन्दू संगठनों द्वारा सावन के पहले सोमवार को बजमंडल शोभा यात्रा निकाली जाएगी।हिंदू संगठन द्वारा निकाले जाने वाले इस यात्रा को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद है। नूह के जिला मजिस्ट्रेट विश्राम कुमार मीणा ने आज सोमवार को निकाले जाने वाले इस ब्रज मंडल शोभा यात्रा को लेकर एक मीटिंग बुलाई जिसमें जिला एसपी, सभी प्रशासनिक अधिकारी सहित जिला के महत्वपूर्ण गण मान्य व्यक्ति शामिल हुए|वहीँ इस बार मीटिंग में समन्वय समिति को भी शामिल किया गया। ब्रज मंडल शोभा यात्रा को लेकर तीन महीने में यह तीसरी मीटिंग है इससे पहले भी दो मीटिंग प्रशासन द्वारा हो चुकी है|
डीसी विशाल कुमार मीणा ने कहा कि इस बार भी ब्रजमंड शोभा यात्रा को शांतिपूर्ण और आपसी भाईचारे के साथ निकाला जाएगा ताकि किसी की धार्मिक भावना को ठेस ना पहुंचे और प्रशासन हर तरीके से इसको निकालने के लिए तैयारी में जुटा है ताकि किसी भी तरह की अनहोनी ना हो और उपद्रवियों से भी निपटा जा सके| यात्रा को लेकर पुलिस जवान भी पहले से ही तैयारी में लगे हैं और किसी भी पक्ष के उपद्रवियों से निपटने के लिए हर तरह से अभ्यास कर रहे हैं| उन्होंने यह भी कहा कि आईएमटी रोजका मेव में भी धारा 163 लगाई गई है ताकि वहां बैठे किसान भी शोभा यात्रा को लेकर किसी भी तरह का परेशानी न खड़ा कर सके | नूह के जिला मजिस्ट्रेट विश्राम कुमार मीणा ने लोगों से भी अपील की ही है कि अगर इस यात्रा को लेकर कोई भी अनहोनी के आशंका हो या इसके बाद भी किसी भी तरह की आशंका हो तो तुरंत प्रशासन को इसकी सूचना दें| दरअसल कुछ साल पहले नूह में नल्हर महादेव मंदिर के पास जो दंगा हुआ था उसको लेकर प्रशासन पहले से ही अलर्ट मूड में है ताकि दोबारा इस तरह की कोई असामाजिक घटना या दंगा ना फैले। लेकिन देखना यह होगा कि इस बार जो शोभा यात्रा निकलती हैं वह कितनी शांतिपूर्ण निकलती है और इसमें मुस्लिम समुदाय के लोगों का कितना सहयोग देखने को मिलता है ?