सोहना नगरपरिषद बोर्ड की बैठक शांतिपूर्वक सम्पन्न।
बैठक में 42 प्रस्तावों को दी मंजूरी।
5 पार्षद रहे अनुपस्थित।
परिषद चार मार्गों का करेगी नामकरण।
बैठक में दो सब कमेटियों का किया गठन।
सोहना,हरियाणा वरदान संवाददाता।
सोहना कस्बे के चुंगी नम्बर 1 मार्ग महात्मा ज्योति बा फूले के नाम से जाना जाएगा। जिंसके नामकरण की सिफारिश नगरपरिषद बोर्ड की बैठक में पार्षदों ने सर्वसम्मति से कर दी है। इसके अलावा बोर्ड बैठक में कुल 4 मार्गों के नामों को बदलकर नामकरण की मंजूरी दी गई है। आयोजित बैठक में करोड़ों रुपये के विकास कार्यों को भी सहमति दी गई है। बैठक में दो सब कमेटियों का गठन भी सर्वसम्मति से कर दिया गया है। उक्त बैठक में कुल 42 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है।
मंगलवार को सोहना नगरपरिषद बोर्ड की सामान्य बैठक शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न हो गई। जिसकी अध्यक्षता परिषद चैयरपर्सन प्रीति बागड़ी द्वारा की गई थी। बैठक में 5 पार्षदगण गैरहाजिर रहे। परिषद के 3 मनोनीत पार्षद बैठक में पहली बार उपस्थित रहे। परिषद अधिकारियों ने बैठक के लिए पूर्वनियोजित तैयारी की हुई थी। पार्षदों को बैठक से पूर्व 23 प्रस्तावों का एजेंडा भेजा गया था। आयोजित बैठक में गत बैठक की पुष्टि,वित्त व संविधा कमेटी तथा भुगतान अनुमोदन कमेटी बैठकों की पुष्टि का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। बैठक में दो सब कमेटी का गठन सर्वसम्मति से कर दिया है। जिसमें पार्षदों को मनोनीत किया गया है। परिषद पार्कों के सौन्दर्यकरण, बॉयोमेट्रिक मशीन खरीदने,डंपिंग यार्ड पर कैमरे लगवाने,चुंगी नम्बर 1 से फव्वारा चौक तक सौन्द्रीयकर्ण, कर्मचारियों को आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने,मुख्य मार्गों पर लाइट लगवाने,सफाई मशीन खरीदने, सफाई उपकरण खरीदने आदि कार्यों पर लाखों रुपये की राशि खर्च करेगी। इसके अलावा वार्ड नम्बर 4 गांव बालूदा में सामुदायिक भवन,लाइब्रेरी व ऑडिटोरियम का निर्माण किया जाएगा। जिन पर करोड़ों रुपये खर्च किये जायेंगे। कस्बे के वार्ड नम्बर 18 में स्थित स्लाटर हाउस के पीछे धर्मशाला का निर्माण किया जाएगा। वार्ड नम्बर 10 गांव रायपुर में चौपाल की रिपेयर कराई जाएगी। उक्त सभी प्रस्तावों को पार्षदों ने अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है। बैठक में पार्षद सुनीता गर्ग,वेदकला शर्मा, हरीश नंदा, परमिंदर,कपिल सैनी, नितिन यादव, नीरज सिंगला आदि के अलावा परिषद कार्यकारी अधिकारी सुमनलता, कार्यकारी अभियंता अजय पँगाल, एसडीओ राजपाल खटाना, अकाउंटेंट प्रवीण यादव, पवन , पार्षद नरेश सैनी आदि मौजूद रहे।
सब कमेटियों का हुआ गठन
नगरपरिषद बोर्ड की बैठक में दो सब कमेटियों की सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी गई है। जिनमें पार्षदों को नियुक्त किया गया है। ऐसी सब कमेटियों में पब्लिक वर्क्स व बिल्डिंग कमेटी में वार्ड नम्बर 4 के पार्षद नितिन यादव,वार्ड नम्बर 8 के पार्षद कपिल सैनी व वार्ड नम्बर 5 के पार्षद अंजू बाला को चुना गया है। जबकि दूसरी सब कमेटी सैनिटेशन कमेटी में वार्ड नम्बर 19 की पार्षद राखी, वार्ड नम्बर 7 के पार्षद परमिंदर, वार्ड नम्बर 9 के पार्षद मुकेश को चुना गया है। जिनकी सभी पार्षदों ने मंजूरी दे दी है। बैठक में जैव विधिता प्रबंधन कमेटी भी गठित की गई है। जिसमें पार्षद हरीश नंदा, सुनीता गर्ग, निर्मला, आशा, महेश जांगड़ा, नरेश सैनी के अलावा कार्यकारी अधिकारी को नियुक्त किया गया है।
इन मार्गों का होगा नामकरण
बोर्ड बैठक में पार्षदों ने चार मार्गों के नाम बदलकर नए नामकरण की सिफारिश की है। जिनकी सरकार से मंजूरी मिलने के बाद नामों को रखा जा सकेगा। ऐसे मार्गों में चुंगी नम्बर 1 का नाम महात्मा ज्योति बा फूले मार्ग,चुंगी नम्बर 1 से फव्वारा चौक तक मार्ग का नाम गुरु तेग बहादुर मार्ग, चुंगी नम्बर 2 अस्पताल मार्ग का नाम महाराजा सैनी मार्ग, चुंगी नम्बर 1 से दमदमा चौक तक मार्ग का नाम डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर मार्ग शामिल हैं।
वार्डों में बनेंगी धर्मशालाएं
नगरपरिषद क्षेत्र के सभी वार्डों में धर्मशालाओं का निर्माण होगा। जिसके प्रस्ताव की मंजूरी बोर्ड की बैठक में सभी पार्षदों ने दे दी है। परिषद जल्द ही जगह चिन्हित करके धर्मशालाओं का निर्माण करेगी।
क्या कहती हैं ईओ
नगरपरिषद कार्यकारी अधिकारी सुमनलता ने बैठक की पुष्टि करते कहा कि बैठक में कुल 42 प्रस्तावों को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई है। उक्त बैठक शान्तिपूर्व रही। परिषद क्षेत्र में विकास कार्य जल्द ही कराए जाएंगे। इसके अलावा पारित प्रस्ताव को अमलीजामा पहनाया जाएगा।
