करनाल STF के हत्थे चढ़ा गैंगस्टर अमर सिंह-
2 हैंड ग्रेनेड 1 IED पूरा बॉम्ब RDX बरामद-
काला राणा गैंग के इशारे पर कर रहा था काम-
MLA उम्मीदवार के गनमैन, चालक का किया था मर्डर-
करनाल,हरियाणा वरदान ब्यूरो।
हरियाणा की करनाल एसटीएफ ने काला राणा गैंग के गुर्गे अमर सिंह को अवैध विदेशी पिस्टल जिंदा रौद व एंडेवर गाड़ी के साथ गिरफ्तार कर आरोपी के पास से हैड ग्रेनेट,IED बॉम्ब व RDX बरामद किया है।जिस मामले को लेकर हरियाणा STF के IG सतीश बालन ने प्रेसवार्ता करते हुए पूरे मामले का खुलासा किया है।
बतादें कि गिरफ्तार किए गए बदमाश पर हत्या,डकैती जैसे करीब दर्जन भर संगीन मुकदमे दर्ज है,आरोपी हत्या के मामले में हरियाणा की करनाल जेल में मोनू राणा के साथ साथ एक ही बैरंग में बंद रहा था।इसी दौरान आपस मे दोनों की दोस्ती हुई थी।आरोपी ने अभी तक कि पुलिस पूछताछ के दौरान खुलासा किया है,कि पुलिस ने आरोपी के पास से जो हैंड ग्रेनेड,IED बॉम्ब व RDX बरामद किया है,उसको काला राणा के भाई नोनी ने उसके पास भेजे थे,लेकिन अभी तक यह खुलासा नही किया है,की जो विस्फोटक सामग्री भेजी गई उसका इनको प्रयोग कहा करना था।हालांकि STF ने अमर सिंह को अदालत में पेश कर 6 दिन के रिमांड पर लिया है।ताकि आरोपी से गहनता से पूछताछ कर यह जानकारी जुटाई जा सके कि यह विस्फोटक सामग्री कहा से लाई गई थी और इसको लाने के पीछे इनका मकसद क्या था।लेकिन देखने वाली बात यह होगी कि आरोपी रिमांड के दौरान क्या खुलासे करता है,ओर STF द्वारा इस मामले में आगामी कार्यवाही क्या अमल में लाई जाती है।