गुरूग्राम में बारिश ने ली 7 लोगों कि जान-
गुरूग्राम में अलग अलग इलाकों में करंट लगने से 4 लोगों कि मौत हुई –
उद्योग विहार, सेक्टर -50 में एक व्यक्ति कि पानी में करंट आने से मौत हो गयी –
प्रशासन ने भी लोगों को इस ओर सचेत किया है –
गुरुग्राम से पूजा त्रिपाठी की रिपोर्ट
गुरुग्राम में बीती रात हुई मूसलाधार बारिश ने न सिर्फ आम लोगों के जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया जिसमे ना सिर्फ लोगों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ा बल्कि सबसे दुखद घटना है कि इसमें 7 लोगों की जान भी चली गई |बीती रात कल भारी बारिश के कारण जल भराव के चलते करंट फैलने और डूबने की घटनाओं में 7 लोगों की मौत हो गई है जिनमें चार की जान करंट लगने से गई है वही तीन बच्चे एक तालाब में डूब गए जिनसे उनकी मौत हो गई| उद्योग विहार, सेक्टर -50 में एक व्यक्ति कि पानी में करंट आने से मौत हो गयी बाकि अन्य जगह से से भी ऐसे समाचार मिल रहे हैं।
बारिश आज सुबह भी मूसलाधार शुरू हुई थी लेकिन फिर सामान्य हो गई| वही कल इस बारिश में लोग घंटे बुरी तरह जाम में फंसे रहे और देर रात घर लौटे जिसके कारण उन्हें इस दौरान जाम के साथ भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा | प्रशासन ने भी लोगों को इस ओर सचेत किया है और बारिश और खराब मौसम मे बिना कारण बाहर न निकलने की लोगों को सलाह दी है |मौसम विभाग ने हरियाणा के कई राज्यों में तीन – चार दिनों तक मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है। गुरुग्राम में बारिश के समय जल भराव की घटना हर साल होती है लेकिन इस और कब प्रशासन और सरकार का ध्यान जाएगा यह कहना बहुत मुश्किल है? बारिश रुकने के बाद सब कुछ फिर सामान्य हो जाएगा लेकिन बारिश के दौरान करंट लगने से जो मौतें होती हैं उनका जिम्मेदार कौन होगा?