अरावली की पहाड़ियों में झरने को देखने के लिए तीनो युवक गए थे-
एक नहाने उतारा, उसे बचाने के चक्कर में 2 और डूबे –
पैर फिसलने से वे भी गड्ढे में गिर गए-
ग्रामीणों ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया-
गुरुग्राम से पूजा त्रिपाठी की रिपोर्ट
हरियाणा के गुरुग्राम में 3 युवकों की गड्ढे में डूबने से मौत हो गई।हादसा आज करीब दोपहर1से 2 बजे के बीच हुआ।अरावली की पहाड़ियों में झरने को देखने के लिए तीनो युवक यहाँ गए थे क्यूंकि बारिश के समय अरावली की पहाड़ियों में ऐसे झरने दिखाई देते हैं। इसी दौरान एक युवक नहाने के लिए गड्ढे में उतर गया और बैलेंस बिगड़ने से इस दौरान वह डूबने लगा तो दोनों युवक उसे बचाने गए लेकिन पैर फिसलने से वे भी गड्ढे में गिर गए।अरावली की पहाड़ियों में माइनिंग की वजह से जगह – जगह गहरा गड्ढा बना हुआ था और इसमें पानी भी भरा था जिसका अंदाज़ कर पाना मुश्किल हुआ और ये तीनो इसमें डूब गए। तीनों को ग्रामीणों ने गड्ढे से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।इसके साथ पुलिस को इसकी सूचना दी।खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ शुरू की।
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने बताया कि तीनों युवक भोंडसी में किराए पर रहते थे और यहाँ झरना देखने आये थे।तीनों मृतकों की पहचान सुरजीत, आशीष और देवेंद्र के रूप में हुई है और सभी उत्तर प्रदेश के इटावा के रहने वाले बताए जा रहे हैं।फ़िलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है लेकिन वहां पानी भरा हुआ है।परिवारवालों को सूचना दे दी गयी है।