हरियाणा के पलवल में “हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान” अभियान कार्यक्रम चलाया गया –
कार्यक्रम में संविधान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया –
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर जी की नीति और उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाना है –
ब्यूरो रिपोर्ट पलवल
हरियाणा के पलवल के मंडकोला में “हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान” अभियान के तहत आज संविधान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसके तहत पलवल के 11 जिलों में संविधान के निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर के प्रति सम्मान व्यक्त किया गया और उनकी नीतियों से लोगों को अवगत कराने का प्रयास किया गया।’हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान’ अभियान के अंतर्गत देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर जी की नीति और उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाना है और साथ ही सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ भी जन-जन तक पहुंचना है।कार्यक्रमों का उद्देश्य लोगों को संविधान के प्रति जागरूक करना और उनके अधिकारों व कर्तव्यों से परिचित कराना भी है|
दरअसल “हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान” कार्यक्रम की शुरुआत लोकसभा चुनाव के दौरान हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कुरुक्षेत्र से की थी। कुरुक्षेत्र की धरातल पर पीपली में एक बड़ा सम्मेलन का आयोजन हुआ था जिसकी अध्यक्षता कानून मंत्री अरविंद महिवाल ने की थी और जिसमें बड़ी संख्या में दलित वर्ग के लोगों ने भाग लिया था| हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान अभियान को आगे बढ़ाने की परंपरा अभी तक चल रही है ताकि जन जन तक इसका लाभ पहुंच सके|