फरीदाबाद में घर बैठे मिलेगी इलाज और जांच की सुविधा-
ऑन व्हील्स मेडिकल सेवा शुरू होने जा रही है-
ESIC जुलाई से शुरू कर रहा हॉस्पिटल ऑन व्हील्स सेवा-
जरुरत के हिसाब से हर तरह के उपकरण मौजूद रहेंगे –
फरीदाबाद ब्यूरो रिपोर्ट
फरीदाबाद में ऑन व्हील्स मेडिकल सेवा शुरू होने जा रही है।ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ऑन व्हील्स सेवा शुरू करने जा रहा है।इस सेवा को जुलाई के महीने में शुरू कर दिया जाएगा।मेडिकल मोबाइल यूनिट का उद्देश्य लोगों को बेहतर सुविधा और तत्काल मेडिकल सुविधा उपलब्ध करना है।वहीँ मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों ने बताया कि जहां से भी इसकी आवयश्कता होगी वहां पर इसको तुरंत भेजा जाएगा।यह यूनिट उन लोगों की सुविधा के लिए शुरू किया जा रहा है जो हॉस्पिटल तक आने में असक्षम हैं तो ऐसे में उसे घर पर ही इलाज मिलेगा। इसके जरिए मौके पर ही टेस्ट कर रिपोर्ट तैयार की जा सकेगी।
इन मोबाइल वैन में मेडिकल से जुड़ी हर प्रकार की सुविधा रहेगी और जरुरत के हिसाब से हर तरह के उपकरण मौजूद रहेंगे जैसे कि वैन में एक्स-रे,इन्फ्यूजन पंप, सिरिंज ड्राइवर, अल्ट्रासाउंड,दवा और आईसीयू उपकरण, और ऑक्सीजन सिलेंडर जैसे उपकरण होंगे।
मेडिकल मोबाइल वैन का उपयोग लोगों की सेवा करने के साथ-साथ आपातकाल की स्थिति में भी सहायक होगा क्यूंकि इससे घायल को मौके पर ही इलाज मिल सकेगा। जिससे घायल व्यक्ति की जान बच जाएगी।फ़िलहाल दो बसों के साथ मेडिकल मोबाइल वैन की शुरुआत की जा रही है। भविष्य में बसों की संख्या बढ़ाने की योजना है।मेडिकल मोबाइल यूनिट का मकसद लोगों को बेहतर सुविधा देना है। मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों ने बताया कि जहां से भी इसकी मांग और आवश्यकता होगी वहां यह मिलेगी और तुरंत वहां पर इन मेडिकल मोबाइल यूनिट को भेजा जाएगा।
मेडिकल मोबाइल यूनिट को आने वाले समय में इलाके के अनुसार भेजने के दिन भी तय किए जाएंगे क्यूंकि कई बार कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी बीमार होने और दूर होने के चलते अस्पताल नहीं आ पाते हैं। उनको बेहतर सेवा देने के लिए मेडिकल मोबाइल यूनिट की मदद ली जाएगी। जिसमें कर्मचारी का पूरा चेकअप होगा और दवाई की सुविधा भी दी जाएगी।मेडिकल मोबाइल यूनिट की सुविधा वाकई में लोगों के लिए सुविधाजनक है और यह बेसहारा और शारीरिक रूप से असमर्थ लोगों के लिए आनेवाले समय में वरदान साबित होगा।