सोहना एसीपी ने की व्यपारियों के साथ बैठक-
साइबर क्राइम को लेकर किया गया जागरूक-
बैठक में पार्किंग व अतिक्रमण का भी उठा मुद्दा-
पुलिस ने बाजार को अतिक्रमण मुक्त करने का चला रखा है अभियान-
अतिक्रमण कारी दुकानदारों को दिए जा रहे है नोटिस-
पुलिस द्वारा बाजार में बनाएं जाएंगे नो पार्किंग ज़ोन-
सोहना,हरियाणा वरदान संवाददाता।
पुलिस कमिश्नर द्वारा बढ़ते साइबर क्राइम को लेकर लोगो को जागरूक करने के लिए शुरू की गई पहल के तहत बृहस्पतिवार को एसीपी अभिलक्ष जोशी ने फौवारा चौक सिथित क़स्बा की अग्रवाल धर्मशाला में व्यपारियों के साथ बैठक का आयोजन किया।जिस बैठक में जहॉ एक तरफ व्यापारियों को साइबर क्राइम को लेकर जागरूक किया गया वही दूसरी तरफ व्यापारियों से बाजार को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए भी अपील की गई।
पुलिस व व्यापारियों के बीच आयोजित की गई इस बैठक में व्यापारियों ने भी अपनी समस्या को रखते हुए कहा कि बाजार में खरीददारी करने के लिए आने वाले लोगो के लिए कोई पार्किंग की व्यवस्था नही है।जबकि व्यपारियों द्वारा पार्किंग की मांग को काफी समय से उठाया जा रहा है।लेकिन अभी तक पार्किंग की कोई उचित व्यवस्था नही हुई है।लोग अपने वाहनों को बाजार में अंदर ले जाते है जिसके चलते बाजार में जाम की समस्या बन जाती है और जब जाम लगता है तो पुलिस द्वारा उनके चालान किए जाते है।साथ ही उन दुकानदारो का मुद्दा भी मीटिंग में उठाया गया जो दुकानदार अपनी दुकानों के सामने रेहड़ियां लगा कर जाम का कारण ही नही बनते बल्कि उनसे मोटा किराया भी वसूलते है।जिनके लिए भी व्यापार मंडल संघ द्वारा आगामी योजना तैयार की जा रही है ताकि ऐसे दुकानदारो से निपटा जा सके।
बतादें कि इस मीटिंग में व्यापारियों द्वारा रखे गए पार्किंग व अतिक्रमण के मुद्दे का समाधान निकालने के लिए पुलिस द्वारा व्यापारियों के साथ मिलकर समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा।बाजार के अंदर नो पार्किंग जोन बनाया जाएगा और उन अतिक्रमण कारी दुकानदारो के चालान किए जाएंगे जो दुकानों के आगे रेहड़ी लगवा कर जाम की समस्या को अंजाम देकर लोगो के लिए परेशानी का सबब बने हुए है।लेकिन देखना इस बात का होगा कि काफी समय से चली आ रही पार्किंग व अतिक्रमण की समस्या से निपटने के लिए आगामी क्या रणनीति तैयार की जाती है।