सोहना नगर परिषद ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान-
अवैध रूप से अतिक्रमण करने वालो का समान किया जब्त-
पुलिस ने भी अतिक्रमणकारी दुकानदारों को थमाए नोटिस-
बाजार में अवैध रूप से वाहन खड़े करने वालो के किए चालान-
लगातार जारी रहेंगी पुलिस व नगर परिषद की कार्यवाही-
सोहना, हरियाणा वरदान संवाददाता।
सोहना बाजार में अवैध रूप से अतिक्रमण करने वाले दुकानदारो के खिलाफ नगर परिषद व पुलिस ने सोमवार को अलग-अलग अभियान चलाया जहॉ एक तरफ नगर परिषद द्वारा अतिक्रमणकारी दुकानों का समान जब्त किया गया वही सोहना फुवारा पुलिस चौकी द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण करने वाले दुकानदारो को 172 बीएनएसएस के तहत 15 दुकानदारो को नोटिस थमाए गए तो साथ ही बाजार में अवैध रूप से गाड़ी पार्क करने वाले 35 दो पहिया व चार पहिया वाहनों के चालान भी किए गए।
बतादें की सोहना विधायक तेजपाल तंवर ने बाजार में बढ़ती जाम की समस्या को देखते हुए दो दिन पहले सम्बंधित विभागों के स्थानीय अधिकारियों को बाजार से अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए थे।विधायक के आदेशों को अमलीजामा पहनाते हुए इस अभियान की शुरुवात की गई है।ताकि सोहना बाजार को अतिक्रमण मुक्त किया जा सके।लेकिन देखना इस बात का होगा कि क्या स्थानीय अधिकारी अतिक्रमणकरियो से निपटने में सफल हो पाते है या फिर हमेशा की तरह अतिक्रमण हटाने के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति कर अपना पल्ला झाड़ लिया जाता है।