26 दिसंबर को सीएम सैनी सोहना के तावड़ू में करेगे पहली जनसभा-
स्थानीय विधायक मौजिज लोगों के साथ बैठक कर तैयार करेंगे मांग पत्र-
लड़कियों के कॉलेज व पहाड़ी घाटी सड़क मार्ग सहित शामिल होगी कई समस्या-
सीएम सैनी की जनसभा के बाद सोहना को मिलेगी विकास की नई दिशा-
सीएम जनसभा के बाद बदला जाएगा एलिवेटेड मार्ग का रास्ता-
सोहना,हरियाणा वरदान संवाददाता।
प्रदेश मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 26 दिसंबर को सोहना विधानसभा के खंड तावड़ू में पहली जनसभा करेंगे।हालांकि अभी तक रैली स्थल तय नही किया गया है।उक्त जानकारी सोहना तावड़ू विधायक तेजपाल तंवर ने सोहना टूरिस्ट काम्प्लेक्स पर अधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ आयोजित की गई पहली बैठक में पत्रकारों दो दी।
बतादें की प्रदेश सरकार का गठन होने के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा सोहना विधानसभा में पहली जनसभा का आगोजन किया जाएगा।सीएम सैनी की इस जनसभा से विधानसभा वासियो को काफी उम्मीदें लगाए बैठे है।लेकिन देखना इस बात का होगा कि सोहना विधायक द्वारा सीएम साहब के सामने कितनी मांगे रखी जाती है और मुख्यमंत्री द्वारा कितनी मांगो को माना जाता है।
अगर हम सोहना विधायक तेजपाल तंवर की माने तो वह इलाके के मौजिज लोगो के साथ बैठक करके सीएम साहब को देने के लिए मांग पत्र तैयार करेंगे, जिस मांग पत्र में मुख्य रूप से लड़कियों के लिए कालेज,सोहना पहाड़ी घाटी मार्ग का चौड़ी कर्ण,एलिवेटेड रोड का रास्ता बदली करना,अम्बेडकर चौक का सौंदर्यीकरण करना जैसी विभिन्न मांगे सीएम साहब के समक्ष रखी जायेगी।