सोहना विधायक ने स्थानीय अधिकारियों के साथ कि पहली बैठक-
विधायक की बैठक में नही पहुँचे अधिकतर अधिकारी-
इलाके की समस्याओं के समाधान के लिए किया गया था बैठक का आयोजन-
बैठक में नही पहुचने पर विधायक ने दिखाए तीखे तेवर,CM से करेंगे शिकायत-
बैठक से नदारद रहने वाले अधिकारियों का होगा तबादला-
सोहना में लगा है समस्याओ का अंबार स्थानीय लोगों ने रोया अपना दुखड़ा-
सोहना,हरियाणा वरदान संवाददता।
प्रदेश में सैनी सरकार बनने के बाद सोहना विधायक ने इलाके की समस्याओं को देखते हुए स्थानीय अधिकारियों,कार्यकर्ताओ व इलाके के मौजिज लोगो के साथ सोहना अरावली पहाड़ी पर सिथित हरियाणा टूरिज्म काम्प्लेक्स पर एक बैठक का आयोजन किया।लेकिन इस बैठक से नाम मात्र ही अधिकारी मौजूद रहे,अधिकतर विभागों के अधिकारी नदारद रहे,जिसके चलते बैठक में लोंगो की समस्याओ का समाधान पूर्ण रूप से नही हो पाया..अगर हम सोहना विधायक की माने तो अधिकारियों का रवैया ठीक नही है जो कि अपने कार्य मे लापरवाही बरत रहे है।जिनको विधायक ने अपना रवैया सुधारने की चेतावनी देते हुए कहा है कि या तो अधिकारी अपना रवैया सुधार ले नही तो फिर उनका उनका ट्रांसफर कराने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
सोहना विधायक ने सोहना की दूर दशा को देखते हुए जहॉ बैठक में पहुँचे अधिकारियों को लताड़ लगाई वही बैठक में नही पहुँचने वाले अधिकारियों पर बरसते हुए बैठक में मौजूद लोगों को आश्वस्त करते हुए उनका तबादला कराने की बात कही है।लेकिन देखना इस बात का होगा कि विधायक की कथनी और करनी में कोई फर्क तो नही दिखता है।
बतादें की विधायक की अद्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में सरकार द्वारा गरीब परिवार को दिए जाने वाले राशन डकारे जाने का मामला खूब उछला,लेकिन जब विधायक ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के स्थानीय अधिकारियों से इसका कारण जानने की कोशिश की तो इस बैठक में स्थानीय अधिकारी बैठक से नदारद रहे,हालांकि अधिकारियों को बैठक में आने के लिए फोन भी किया गया लेकिन फ़ूड सप्लाई के अधिकारियों की दबंगई तो देखिए उसके बाद भी बैठक में नही पहुँचे।इसके अलावा बैठक में बिजली,पानी,सड़क आदि मूलभूत सुविधाओं के मुद्दे भी बैठक में उठाए गए जिनको जल्द पूरा करने के लिए विधायक ने स्थानीय अधिकारियों को आदेश दिए है।लेकिन देखना इस बात का होगा कि अधिकारी विधायक के आदेशों को कब तक अमलीजामा पहनाते है।