पत्नी पर लगा पति को जिंदा जलाकर मारने का आरोप-
मृतक युवक के परिजन ग्रमीणों के साथ पँहुचे सोहना सिटी पुलिस थाना-
मामले की निष्पक्ष जांच करने व आरोपी पत्नी के खिलाफ कार्यवाही की मांग-
मृतक को नशीला पदार्थ सूंघा कर डीजल डाल कर आग लगाने का आरोप-
सोहना नगर परिषद के गांव रायपुर का मामला-
सोहना,हरियाणा वरदान संवाददता।
सोहना सिटी थाना पुलिस थाना के अधीन आने वाली रायपुर कालोनी में एक पत्नी पर अपने पति को जिंदा जलाने का आरोप लगा है।जिस मामले को लेकर शनिवार को मृतक के परिजन व रिश्तेदार कालोनीवासियों के एकत्रित होकर भारी सँख्या में पुलिस थाना पहुँचे जहॉ पर उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच करके मृतक की पत्नी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।
अगर मृतक के ताऊ के लड़के की माने तो मामला उस दिन का है जिस दिन लोग गोबर्धन का पर्व मना रहे थे।मृतक सुभाष एक प्राइवेट कंपनी में नोकरी करता था जो कि रात की ड्यूटी करने के बाद कमरे के अंदर सो रहा था।जिस पर उसकी पत्नी डीजल डाल कर आग लगा दी और बाहर से कुंडी बंद करके खुद कही चली गई,वह आग से करीब 70 प्रतिशत जल गया लेकिन उसके बाद भी वह बैड से खड़ा नही हो सका।आग की लपटों को देखकर पड़ोसियो ने आकर दरवाजा तोड़ा ओर उसे बाहर निकाला। जिससे प्रतीत होता है कि या तो उसे कोई नशीली दवाई खिलाई गई थी या फिर सुंघाई गई थी क्योंकि इतना जलने के बाद भी उसने बैड से खड़ा होकर अपनी जान बचाने का कोई प्रयास नही किया।जिसे गंभीर अवस्था मे उपचार के लिए गुरुग्राम नागरिक हस्प्ताल में ले जाया गया।जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया।जहॉ पर चार दिन दाखिल रहने के बाद वह मौत से जिंदगी की जंग हार गया।
अगर हम मृतक के रिस्तेदारो की माने तो पति और पत्नी के बीच झगड़ा रहता था जिसे लेकर कई बार पंचायतो का आयोजन भी हुआ।लेकिन पत्नी अपनी हरकतों से बाज नही आई मृतक सुभाष एक साल से अपनी पत्नी से अलग रह रहा था और घर पर खाना भी नही खा रहा था।
अगर मृतक के परिजनों की माने तो पुलिस इस मामले को गंभीरता से नही ले रही है।और टाल मटोल वाला माहौल अपना रही है,मामले की निष्पक्ष जांच कराने के लिए मृतक के रिश्तेदार व परिजन भारी सँख्या में कालोनीवासियों के साथ सिटी पुलिस थाना पहुँचे जिंन्होने मामले की निष्पक्ष जॉच करने व मृतक की पत्नी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।लेकिन देखना इस बात का होगा कि पुलिस जांच के दौरान मामले की असल सच्चाई क्या सामने आती है,ओर पुलिस द्वारा इस मामले में आगामी कार्यवाही क्या अमल में लाई जाती है।