सोहना सिटी लायंस क्लब का प्रथम वार्षिक शपथ ग्रहण समारोह-
अनुजपाल गुप्ता बने सोहना सिटी लायंस क्लब के अध्यक्ष-
सोहना विधायक,करनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित गणमान्य लोग हुए शामिल-
जरूरत मंद गरीब लोगों की मदद करना रहेगी क्लब की प्रथमिकता-
नवनियुक्त बॉडी की अबकी बार ज्यादा कार्य कराने की रहेगी कोशिश-
सोहना,हरियाणा वरदान संवाददता।
सोहना क़स्बा की समाजसेवी संस्था लायंस क्लब सोहना सिटी द्वारा प्रथम वार्षिक शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन क़स्बा के एक निजी वेंकट हाल में किया गया।जहॉ पर क्लब के नियमानुसार सोहना सिटी लायंस का अध्य्क्ष अनुजपाल गुप्ता को बनाया गया।इस मौके पर नवनियुक्त अध्य्क्ष अनुजपाल गुप्ता ने मीडिया को दिए ब्यान में कहा कि वह अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगे जिनका प्रयास रहेगा कि उनकी टीम अबकी बार पिछली साल से भी ज्यादा समाजहित में कार्य कर सके।कहा कि क्लब द्वारा क़स्बा में बढ़ते मच्छरों के प्रकोप को देखते हुए फॉगिंग मसीन क्लब के पूर्व अध्य्क्ष ने दान की है,जिससे क़स्बा के अंदर फ्री में फॉगिंग कराई जाएगी,इसके अलावा क्लब द्वारा मात्र एक हजार रुपये में डायलेसिस कराई जाएगी साथ ही अबकी बार गरीब कन्याओं की शादी कराने का भी प्रयास किया जाएगा।
सोहना सिटी लायंस क्लब के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्यातिथि पहुँचे सोहना तावड़ू के विधायक तेजपाल तंवर ने क्लब द्वारा समाजहित में किए जाने वाले कार्यो की भूरी-भूरी प्रसंशा करते हुए कहा कि इस तरह के संगठनों की ज्यादा से ज्यादा लोगो को सदस्यता लेनी चाहिए क्योंकि ये संगठन जरूरत मंद गरीब लोगों की मदद करने में हमेशा आगे रहते है,ओर दीन दुखियों की हर संभव मदद करते है।चाहे वह मेडिकल चेकअप कैम्प लगाने की बात हो या फिर ब्लड डोनेशन कैम्प लगाने की बात हो,चाहे गरीब कन्याओं की शादी कराने की बात हो ये संगठन समाजहित में हमेशा अपनी अग्रिम भूमिका निभाता है।
लायंस क्लब सोहना सिटी द्वारा आयोजित किए गए शपथ ग्रहण समारोह में सोहना के विधायक तेजपाल सिंह तंवर,करनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष कंवर सूरजपाल सिंह अम्मू ने बतौर मुख्य अतिथि शिकरत की इसके अलावा आयोजित कार्यक्रम में सोहना सिटी लायंस क्लब के पदाधिकारियों सहित जहॉ उनके परिवार के सदस्यों ने अपनी उपस्तिथि दर्ज करा कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई वही इस मौके पर कई समाजसेवियों सहित गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम में पहुँच कर नवनियुक्त टीम को अपना प्यार और आशिर्वाद दिया।