प्राइवेट स्कूल में छठी कक्षा के छात्र की बेरहमी से पिटाई-
दो छात्रों के बीच स्कूल में हुआ था मामूली विवाद-
प्रिंसिपल सहित दो टीचरों ने छात्र को लात घुसो व डंडे से पीटा-
घायल छात्र को सोहना नागरिक हस्पताल से गुरुग्राम के लिए किया रैफर-
पीड़ित छात्र के परिजनों ने पुलिस से लगाई कार्यवाही की गुहार-
सोहना,हरियाणा वरदान संवाददाता।
भले ही शिक्षा विभाग द्वारा छात्रों के साथ मारपीट नही करने के लिए मना किया गया हो,ओर स्कूल में बच्चों के साथ मारपीट करना कानून की नजर में अपराध माना गया हो,लेकिन उसके बावजूद भी एक प्राइवेट स्कूल में प्रिंसिपल सहित तीन टीचरो ने एक छठी कक्षा के छात्र को इतनी बेरहमी से पीटा गया है। कि सोहना नागरिक हस्पताल के चिकित्सको ने छात्र को प्राथमिक उपचार देने के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए गुरुग्राम के लिए रैफर कर दिया है।
अक्षर देखने को मिला है कि अधिकतर माता पिता अपने बच्चो के भविष्य को लेकर इतने चिंचित रहते है।कि वह अपने बच्चो का एडमिशन सरकारी स्कूलों में नही करा कर प्राइवेट स्कूलों में सिर्फ इसलिए कराते है।ताकि उनका बच्चा प्यार भरे माहौल के बीच पढ़ सके।लेकिन सोहना के गांव हाजीपुर सिथित एक सीनियर सेकंडरी स्कूल में दो छात्रों के बीच हुई मामूली कहासुनी को लेकर प्रिंसिपल सहित दो टीचरो ने छात्र को लात घुसे मारे वही जब टीचरो का दिल लात घुसो से नही भरा तो उसके ऊपर डंडे बरसाए गए जो डंडे छात्र के शरीर पर छप गए।
बतादें की सोहना सदर पुलिस थाना की निमोठ पुलिस चौकी के अधीन आने वाले गांव किरनकी खेड़की का छात्र तारीफ हाजीपुर गाव के बीएसएम सीनियर सेकंडरी स्कूल में छठी कक्षा का छात्र है,जिसको पीछे बैठे छात्र ने बैंच को आगे करते हुए उसकी कमर में मार दिया।जिसे लेकर दोनों छात्रों के बीच कहासुनी हो गई,जिस बात को लेकर टीचरो ने छात्र के साथ डंडे से मारपीट की है।फिलहाल इस मामले में घायल छात्र को सोहना नागरिक हस्पताल से गुरुग्राम के लिए रेफर कर दिया गया है।छात्र के पिता ने पुलिस से आरोपी टीचरो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।लेकिन देखना इस बात का होगा कि पुलिस द्वारा इस मामले में आरोपी टीचरो के खिलाफ कब तक ओर क्या कार्यवाही अमल में लाई जाती है।