राकेश अरोड़ा उर्फ बंटी बने सोहना लायंस क्लब के नए प्रधान-
लायंस क्लब गरीब लोगों के लिए सोहना में बनाएगा दो मंजिला भवन-
सोहना के प्रीकॉर सिटी में 2 करोड़ की लागत से तैयार की जाएगी इमारत-
भवन के अंदर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू होंगे कार्य-
लाइंस क्लब भवन के अंदर महिलाओं के लिए बनाएगा कढ़ाई,सिलाई जैसे सेंटर-
सोहना की समाज सेवी संस्था लायंस क्लब द्वारा हर साल की भांति इस साल भी लायंस क्लब का नया प्रधान चुना गया है..जिसका इंस्टॉलेशन कार्यक्रम सोहना के स्मार्ट व्यू होटल में आयोजित किया गया..जहॉ पर नवनियुक्त प्रधान राकेश अरोड़ा उर्फ बंटी सहित संस्था की नव नियुक्त बॉडी को शपथ दिलाई गई..इस मौके पर लायंस क्लब के पूर्व प्रधान विजय अरोड़ा ने अपने कार्यकाल के दौरान समाजहित के लिए किए गए विकास कार्यो का बख़्यान करते हुए लेखा जोखा प्रस्तुत किया..इस मौके पर नवनियुक्त प्रधान ने पत्रकारों के साथ जानकारी सांझा करते हुए कहा कि वह अभी तक समाज हित में कई कार्य कर चुके है,जिनकी कोशिश रहेगी कि वह अबकी बार पिछले साल से भी ज्यादा कार्य करने का प्रयास करेंगे।
ko
इस मौके पर लायंस क्लब के पूर्व प्रधान नरेश खुराना ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि लायंस क्लब अबकी बार एक बड़ा प्रोजेक्ट लेकर आया है..जो कि सोहना बालूदा मार्ग पर प्रीकॉर सिटी में एक करीब साढ़े तीन सौ गज में प्लाट में करीब दो करोड़ रुपये की लागत से सामाजिक कार्यो के लिए एक भवन का निर्माण करेगे जिस भवन के अंदर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई,कढ़ाई के सेंटर व अन्य कार्य किए जाएंगे।
बतादे की कस्बा की समाज सेवी संस्था लायंस क्लब द्वारा जहॉ हर साल गरीब कन्याओं के सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है.वही क़स्बा में ईसीजी सेंटर,आई चेकअप कैम्प खोला भी खोला हुआ है.इसके अलावा जहॉ हर साल पौधा रोपण किया जाता है वही साल में कई बार देश के सैनिकों व असहाय लोगो के लिए रक्तदान शिविर लगाकर सैकड़ो यूनिट रक्त भी एकत्रित किया जाता है.इसके अलावा स्थानीय प्रशाशन द्वारा लायंस क्लब के लिए दान दी गई एम्बुलेंस से परिषद इलाके में रहने वाले बीमार लोगो को हस्पताल में लाने व ले जाने की सुविधा मुफ्त में दी जाती है।लेकिन देखना इस बात का होगा कि अबकी बार लायंस क्लब द्वारा कितने कार्यो को समाजहित में किया जाता है।