अपनी मांगों को लेकर किसानों ने गुरुवार को कुरुक्षेत्र रेलवे ट्रैक पर दिया धरना। इस वजह से बहुत ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई। कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन लगभग सवा घंटा खड़ी रही।
किसानों का रेल रोको आंदोलन का असर हरियाणा और पंजाब में पुरजोर दिखा। रेल पटरियों पर धरने पर बैठे किसानों की वजह से ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई। इससे यात्रियों को अच्छी खासी परेशानी का सामना काना पड़ा। वहीं, किसानों के धरने के चलते कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर अजमेर-चंडीगढ़ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 20977 एक घंटा 15 मिनट तक खड़ी रही। इससे जहां ट्रेन में सवार यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा तो वहीं स्टेशन पर पहुंचे दूसरे यात्री भी घंटों दूसरी ट्रेनों के आने का इंतजार करते रहे।
MSP सहित कई और मांगों को लेकर किसानों ने रेलवे पटरियों को जाम करने का फैसला 22 सितंबर को पिपली में हुई किसान महापंचायत में किया था। किसानों ने मोहड़ी के समीप दोपहर 12 बजे से दो बजकर 30 मिनट तक रेलवे ट्रैक पर धरना लगाकर रखा, जिससे कई और ट्रेनों पर असर पड़ा।
एक महिला यात्री ने बताया कि वे पिछले 2 घंटे से ट्रेन के आने का इंतजार कर रही है, लेकिन कोई भी ट्रेन स्टेशन पर नहीं आ पा रही है। जिससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब किसी अन्य ट्रेन के आने पर ही अंबाला तक सफर हो पाएगा। रेलवे स्टेशन पर आने के बाद ही पता चल पाया कि किसानों ने मोहड़ी के पास ट्रैक पर धरना लगा रखा है। इसी सब के कारण वंदे भारत ट्रेन भी 1 घंटे के करीब रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही।
स्टेशन अधीक्षक शंकर लाल मीणा का कहना है कि किसानों ने मोहड़ी के समीप रेलवे ट्रैक पर जाम लगाकर धरना दिया, जिसके चलते रेल यातायात पर गहरा असर पड़ा। इसके कारण अजमेर चंडीगढ़ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 20977 एक घंटा 15 मिनट तक रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। किसानों के रेलवे पटरी से हटते ही अजमेर ट्रेन अंबाला की ओर रवाना हो पाई।