हरियाणा के यमुनानगर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा है। यहां एक युवक ने शादी का झांसा देकर एक युवती को 10 साल तक लिव इन में रखा। हालांकि, जब उस युवती ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपित ने इनकार कर दिया और किसी अन्य युवती से सगाई कर ली।
युवती ने आरोप लगाया है कि आरोपित युवक उससे शादी का वादा कर सालों से दुष्कर्म करता आ रहा था। इस मामले को लेकर गांधीनगर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है।
शादी का झांसा देकर बनाता था संबंध
पुलिस को दी शिकायत के अनुसार, 31 वर्षीय युवती की कालोनी के ही एक युवक मयंक शर्मा से दोस्ती हो गई। मयंक ने उससे शादी का वादा किया। जिसके बाद दोनों लिव इन में रहने लगे। इस दौरान आरोपित उसके साथ संबंध बनाता रहा।
वर्ष 2015 से 2024 तक दोनों लिव इन में रहे। जब भी वह उस पर शादी का दबाव बनाती तो वह अपनी मां से बात करने की कहकर टाल देता। इसी तरह से चलता रहा। कुछ दिन पहले फिर युवती ने उस पर शादी का दबाव बनाया तो वह गाली गलौज करने लगा।
शराब के नशे में मारपीट का भी आरोप
आरोप है कि शराब के नशे में मारपीट भी की। जिसके बाद वह आरोपित युवक के पास से चली गई। जिसके कुछ दिन तक उनके बीच में कोई बात नहीं हुई। उसकी मां से बात की तो उसने भी बेटे से शादी कराने से इनकार कर दिया।
इसके बावजूद युवती उससे ही शादी पर अड़ी रही। उसने एक अन्य युवती के साथ आरोपित मयंक को गुरुग्राम में एक होटल में भी पकड़ा। जिसके बाद आरोपित ने माफी मांगी। बाद में पता लगा कि आरोपित की किसी अन्य से सगाई हो गई है। उसके परिवार वालों से शादी कराने से साफ इनकार कर दिया।