विश्व स्काइडाइविंग दिवस के मौके पर केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने एडवेंचर के रूप में स्काइडाइविंग की। उन्होंने इसका लुत्फ हरियाणा के नारनौल में उठाया।
रोमांच के शौकीन शेखावत ने 14 हजार फीट से अधिक की ऊंचाई पर उड़ रहे विमान से स्काईडाइव किया। उन्होंने इसका अनुभव स्काइडाइविंग ट्रेनर के साथ उठाया।
आज से शुरू हो रही है स्काइडाइविंग दिवस की शुरुआत
दरअसल,13 जुलाई को विश्व स्काइडाइविंग दिवस की शुरुआत होने जा रही है। इसलिए आज का दिन अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह न केवल देश बल्कि दुनिया में भी बनाया जाएगा।
गजेंद्र सिंह ने एक्स पर लिखा कि यह अनुभव वाकई उत्साह से भरा हुआ रहा। विश्व स्काइडाइविंग दिवस के अवसर पर, आज सुबह हरियाणा के नारनौल हवाई पट्टी पर भारत के एकमात्र नागरिक स्काइडाइविंग ड्रॉप जोन स्काईहाई में नए स्काइडाइविंग विमान को हरी झंडी दिखाई और टेंडम स्काइडाइव का लुत्फ उठाया।