भारतीय रेसलर विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में अब कोई मेडल नहीं मिलेगा। कोर्ट ऑफ एट्रिब्यूशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) ने यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के विरुद्ध दर्ज याचिका खारीज कर दी। सिल्वर मेडल पाने की आखिरी उम्मीद सीएएस पर ही टिकी थी, जिसके फैसले आने के बाद वो आशा भी न रही।
याचिका खारीज होने पर विनेश फोगाट के चाचा और कोच महावीर फोगाट का रिएक्शन सामने आया है। महावीर फोगाट ने कहा कि हमें उम्मीद थी कि फैसल विनेश के हित में ही आएगा मगर ऐसा नहीं हुआ। महावीर ने कहा…“हमें पूरी उम्मीद थी कि फैसला हमारे हक में आएगा लेकिन CAS ने जो फैसला दिया उसके बाद कोई गुंजाइश नहीं रही। विनेश 17 तारीख को एयरपोर्ट आएगी, हम उसका गोल्ड मेडल विजेता जैसा स्वागत करेंगे। हम उसे समझाएंगे। हमारी कोशिश रहेगी कि उसे 2028 ओलंपिक के लिए तैयार करें”
कुश्ती से लिया संन्यास
गौरतलब है कि महावीर फोगाट कह तो रहे हैं कि विनेश को ओलंपिक 2028 के लिए तैया करेंगे। लेकिन वह कुश्ती संन्यास का एलान कर चुकी है। उन्होंने आठ एक्स पर लिखा था…
मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024, आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी माफी
पेरिस ओलंपिक 2024 में कुश्ती के फाइनल मैच में विनेश फोगाट का 100 ग्राम वजन अधिक पाया गया। जिसके बाद उन्हें मुकाबले से अयोग्य घोषित कर दिया। इससे एक दिन पहले उन्होंने सेमीफाइनल मैच में क्यूबा की लोपेज गुजमान को 5-0 से हराया था।