हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 (Haryana Election 2024) में पहलवान विनेश फोगाट जुलाना सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं। आज दोपहर बाद पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की नेतृत्व में पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे।
बता दें भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ने रेलवे की नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। वे ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी के पद पर थीं। अब बजरंग पुनिया ने भी इस्तीफा दे दिया है. बजरंग और विनेश आधिकारिक रूप से कांग्रेस पार्टी में शामिल हो जाएंगे। इन दोनों को हरियाणा चुनाव के लिए टिकट भी दिया जा सकता है. विनेश और बजरंग दिल्ली स्थित कांग्रेस दफ्तर पहुंच गए हैं। यहां दोनों पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात करेंगे।
पहलवान साक्षी मलिक ने बजरंग और विनेश के मसले पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा। ”वे दोनों कांग्रेस पार्टी में शामिल होंगे. इसी वजह से इस्तीफा दे रहे हैं. यह उनका निजी फैसला है. हमारे आंदोलन को गलत रूप नहीं दिया जाना चाहिए. महिलाओं के लिए मेरा आंदोलन आज भी है. मैंने हमेशा कुश्ती की भलाई के लिए सोचा है।’
बजरंग पुनिया भारतीय रेलवे में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी के पद पर थे। लेकिन अब वे इस्तीफा दे चुके हैं. बजरंग को कांग्रेस पार्टी हरियाणा चुनाव के लिए टिकट भी दे सकती है। हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव है। वहीं मतगणना 8 अक्टूबर को होनी है। लेकिन इससे पहले यह 1 और 4 तारीख को होना था. हालांकि अब तारीख में बदलाव हो गया है।
बता दें कि पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। यह मामला काफी लंबा चला था।