हरियाणा साइबर ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. हालांकि, उत्तराखंड पुलिस ठगी के मामलों का खुलासा भी कर रही है और ठगों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भी पहुंचा रही है. इसी क्रम में गोहाना क्राइम यूनिट पुलिस को एटीएम बदल पैसे ठगने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करने में एक बड़ी कामयाबी मिली है। दरअसल पुलिस को काफी शिकायतें मिल रही थी कि कोई व्यक्ति एटीएम बदल कर लोगों से पैसे ऐंठ रहा है।
कल पुलिस को अपने एक मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति जींद रोड पर एक बैंक के एटीएम के पास कई एटीएम कार्ड लिए हुए है। इसी सूचना पर पुलिस ने उस व्यक्ति को दबोच लिया, जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक दर्जन भर अलग-अलग बैंकों के एटीएम मिले और उसके पास से 9420 रुपए कैश भी मिला।
आरोपी से पूछताछ की और उसका पुराना रिकार्ड खंगाला तो उसके खिलाफ डेढ़ दर्जन भर केस एटीएम बदल कर पैसे ठगने के मिले। आरोपी का नाम सुनील उर्फ सोनू है जो कि जुलाना जिला जींद का रहने वाला है। उसने लोगों को जींद, नरवाना, जुलाना और गोहाना में लोगों को एटीएम बदल कर उनके पैसे ठगे है। आज गोहाना पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड लेगी, ताकि अन्य वारदातों के बारे में जानकारी हासिल हो सके।