पूरे देश मे स्वतंत्रता दिवश धूमधाम से मनाने के लिए जोर शोर से तैयारियां चल रही है। इसी कड़ी में सोहना शिक्षा विभाग व पुलिस महकमे ने सँयुक्त रूप से गर्ल सीनियर सेकंडरी स्कूल की छात्राओं के साथ शहर में तिरंगा यात्रा निकाली। जिस यात्रा की शुरुवात क़स्बा के सीनियर सेकंडरी स्कूल गर्ल से की गई और इस यात्रा को भारत माता के उद्घोषों के साथ नगर के मुख्य चौक चौराहों तक घुमाया गया।
बतादे कि कल यानी 15 अगस्त को हर साल की भांति इस साल भी पूरे देश मे स्वतंत्रता दिवश धूमधाम के साथ मनाई जाएगी। इस पर्व को मनाने में सोहना वासी भी कोई कमी नही छोड़ना चाहते। जिसे लेकर सोहना में जहॉ एक तरफ तिरंगे की धूम दिख रही है वही सोहना वासी भी इस आजादी के जश्न को मनाने के लिए काफी उत्साहित दिखाई दे रहा है