इन दिनों नूह के अंदर शोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिस वीडियो में दो लोग जहॉ एक तरफ फिरोजपुर झिरका के कांग्रेसी विधायक को वोट नही देने पर लोगो को गोली मारने व घरों तो तोड़ने की धमकी दे रहे है।
वही दूसरी तरफ वीडियो के अंदर अभद्र भाषा यानी कि गालियां भी दे रहे है। फिलहाल इस मामले में नूह की साइबर क्राइम पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।
दरअसल हरियाणा में चुनाव आयोग द्वारा आचार संहिता लगाते हुए विधानसभा चुनावो की घोषणा कर दी गई है। जिनका मतदान एक अक्टूबर को होगा। ऐसे में जहॉ एक तरफ सरेआम सोशल मीडिया पर लोगों को गोली मारने व घर तोड़ देने का वीडियो जहाँ आचार संहिता के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहा है वही दूसरी तरफ लोगो मे ख़ौफ़ भी पैदा कर रहा है।
बतादे की नूह के नलेश्वर शिव मंदिर में गत वर्ष निकाले जानी वाली जलाभिषेक यात्रा के दौरान फिरोजपुर झिरका के कांग्रेसी विधायक मामन खान ने अपना अहम किरदार निभाया था। वही एक समुदाय के लोगो द्वारा हिंदू संगठन के लोगो पर हमला बोलते हुए सैकड़ो गाड़ियों को क्षतिग्रस्त करते हुए आग के हवाले किया था। जहॉ पर कई लोगो की हत्या भी की थी।
जिस मामले में पुलिस ने मामन खान को आरोपी बनाया था और फिलहाल उस मामले में मामन खान जेल से बेल पर बाहर है।
दरअसल इन युवकों द्वारा जिस मामन खान के लिए वोट नही देने पर गोली मारने की बात की जा रही है। उस विधायक ने चंडीगढ़ विधानसभा के अंदर गौ रक्षकों को लेकर कहा था कि अगर अबकी बार गौ रक्षक मेवात के अंदर घुसे तो उनकी वही प्याज सी फोड़ देंगे। लेकिन सरकार द्वारा उस बयान पर मामन खान के खिलाफ अभी तक कोई कानूनी कार्यवाही नही की गई है।
हालांकि फिलहाल साइबर थाना पुलिस ने वायरल वीडियो में कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरे आरोपी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।