हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस पर नई अनाजमंडी में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए त्रासदी में मारे गए लोगों को याद किया है।
सीएम सैनी ने कहा कि देश के विभाजन की त्रासदी को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उस समय की घटनाओं को सुनकर ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं तो जिसने झेली होगी उसपर क्या बीती होगी।
विभाजन के बाद भारत आए लोगों ने खुद को किया साबित: सीएम
सीएम ने कहा कि विभाजन विभीषिका झेलकर भारत आए लोगों ने भूखे-प्यासे रहकर हर क्षेत्र में अपने आप को साबित किया तथा आज देश को आगे ले जाने में उनका बड़ा योगदान है।
उन्होंने कठिन परिस्थितियों में अपने सम्मान को झुकने नहीं दिया। उन्होंने उन लोगों को भी आगाह किया जिन्होंने विभाजन विभीषिका कार्यक्रम को लेकर राजनीति की।
त्रासदी में मारे गए लोगों के लिए बन रहा स्मारक
मुख्यमंत्री ने विभाजन विभीषिका की त्रासदी में मारे गए लोगों की याद में गांव मसाना में पंचनद द्वारा बनाए जा रहे स्मारक के लिए 51 लाख रुपये देने की घोषणा भी की है।