नीलम फ्लाईओवर पर जाम की परेशानी को दूर करने के लिए सोमवार को ट्रैफिक पुलिस की ओर से सड़क पर बने गड्ढों को भरा गया। इन गड्ढों में मलबा डाला गया, जबकि नगर निगम मुख्यालय यहां से 50 मीटर की दूरी पर है।
इसके बावजूद निगम अधिकारियों ने इन गड्ढों को भरवाने की जहमत नहीं उठाई। फ्लाईओवर पर जाम लगने की वजह से नीलम बीके चौक रोड पर भी जाम की स्थिति बन रही थी। खासकर शाम के समय तो फ्लाईओवर से लोगों का निकलना मुश्किल हो गया था।
बारिश के बाद स्थिति होती है भयावह
एनआईटी और बड़खल क्षेत्र में रहने वाले लोग नेशनल हाइवे पर जाने के लिए इसी फ्लाईओवर का प्रयोग करते हैं। डीसीपी ऊषा देवी ने बताया कि गड्ढों की वजह से जाम लग रहा था। वर्षा आने पर स्थिति अधिक भयवाह बन जाती है, इसलिए इन गड्ढों में मलबे को डालकर भरने का काम किया गया है।