गुरुग्राम पुलिस ने एक ऐसे रेपिस्ट पचास हजार के दरिंदे को भारी मसक्कत के बाद मध्यप्रदेश के रत्नाम से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
जो एक तीन मासूम बच्ची को अपनी हवश का शिकार बना कर उसे लहूलुहान हालत में रात के समय सुनसान स्थान पर फेंक कर मौके से फरार हो गया था।
पचास वर्षीय रेपिस्ट रत्न नामक दरिंदा बलिहारी छतरपुर मध्यप्रदेश का रहने वाला है। और अभी तक कई मासूम बच्चियों को अपना शिकार बना चुका है। जिसने 24 अप्रैल की रात को भोंडसी पुलिस थाना के गाँव रिठौज मे उस समय एक बड़े ही शातिराना अंदाज में एक तीन साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
जिस समय यह एक मकान का निर्माण कार्य करने के लिए बतौर लेबर वहां पर गया था ओर बच्ची को उसकी माँ के पास से उठा कर तीन सौ मीटर दूर जंगल मे ले गया जहां पर उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद बच्ची को बेहोशी की हालत में छोड़ कर रात के समय ही फरार हो गया था।
जिस मामले में भोंडसी थाना पुलिस में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलास शुरू की गई थी और पीड़िता बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया था।
बतादे की आरोपी ने अभी तक की पुलिस पूछताछ में खुलासा किया है कि वह साल 2005 में भी एक बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के मामले में दस साल की सजा काट चुका है।
जबकि एक मामले में पुलिस गिरफ्त से फरार चल रहा है। आरोपी को अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा ताकि पुलिस आरोपी से यह जानकारी जुटा सके कि आरोपी ने अभी तक कहा-कहा और कितनी दुष्कर्म की वारदातों को अंजाम दिया है ।