एक सप्ताह पहले सोहना सदर पुलिस थाना के गांव अभयपुर में उस समय एक अधेड़ व्यक्ति पर आधा दर्जन से अधिक लोगो ने हमला बोल कर उसके ऊपर लाठी डंडों व लात घुसो से हमला बोलते हुए उसे अधमरा कर दिया था। जिस समय वह अपनी सैलून की दुकान बंद करके घर जा रहा था।
अगर पीड़ितों की माने तो जहॉ उसके हाथ,पैरो को कई जगहों से तोड़ा गया वही उसके गुप्तांग पर भी गंभीर चोटें मारी गईम जो कि फिलहाल सोहना के एक निजी अस्पताल में मौत से जिंदगी की जंग लड़ रहा है।लेकिन इस मामले में पुलिस ने बार-बार पुलिस थाने के चक्कर काटने के बाद करीब एक सप्ताह के बाद मुकदमा तो जरूर दर्ज कर लिया है। लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नही किया है।
वहीं आरोपी घायल के बूढ़े मा,बाप व उसकी पत्नी को जान से मारने की धमकी भी मिल रही है। उन्हें रात को ताला लगाकर सोना पड़ता है। आरोपियों को ना कानून का डर है और ना ही पुलिस का कोई ख़ौफ़ है। लेकिन पता नही पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने में क्यो बोनी साबित हो रही है।
आपको बतादे की व्यक्ति को रास्ते मे घेर कर हमला करने वाले कोई और नही बल्कि उसके ही परिवार के सदस्य है। जिंन्होने आपसी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया है। और बेरहमी से मारपीट करके कई-कई जगहों से हाथ पैरों को तोड़ा है। हालांकि फिलहाल इस मामले में सोहना सदर थाना पुलिस ने 09 आरोपियों के खिलाफ रास्ता रोक कर मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश शुरू कर दी है।