आजादी के 77 वर्ष पूरे होने पर लोग जमकर आजादी का जश्न मना रहे है। इसी कड़ी में सोहना से विधायक एवं सरकार में खेल एवं वन पर्यावरण मंत्री संजय सिंह की अगुवाई में तिरंगा स्थानीय लोगो ने तिरंगा यात्रा निकाली। जिस यात्रा की शुरुवात राजपूत बामूल्य गांव भोंडसी के दादी सती मंदिर से की गई और इस तिरंगा यात्रा को घामडोज़,अलीपुर,धुनेला आदि गाँवो से सोहना लाया गया। जहॉ पर सोहना वासियो ने तिरंगा यात्रा पर फूल बरसा कर व मंत्री संजय सिंह का फूल मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया।
बता दें मंत्री जी खुद तिरंगा यात्रा के ट्रैक्टर को चला रहे है। जिनके साथ सोहना नगर परिषद वाइस चेयरपर्सन के प्रतिनधि कमल छाबड़ी भी अपनी टीम के साथ बैठे हुए है। तिरंगा यात्रा का सोहना में स्वागत करने के बाद यात्रा को तावडू पहुची जहॉ पर यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।
आजादी के 77 वर्ष पूरे हो गए है, और आजादी का ये जश्न पूरे देश में धूम धाम से मनाया जा रहा है। इसके लिए जगह जगह तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है, इसी कड़ी के चलते सोहना खण्ड के भोंडसी गांव से तिरंगा यात्रा शुरू होकर सोहना बाईपास से होते हुए तावडू के लिए निकली ।
विशाल तिरंगा यात्रा वन पर्यावरण व खैल मंत्री संजय सिंह की अगुआई में तिरँगा यात्रा निकाली गई !जिसमे भाजपा कार्यकर्ताओं सहित युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान पूरे सोहना का वातावरण तिरंगमय हो गया। मन्त्री संजय सिंह आधा दर्जन डी जे और सैकडो लोगों के साथ खुद ट्रैक्टर चलाते हुए नजर आए ।
वही सोहना के अंबेडकर चौक बाईपास पर अग्रवाल स्वीट्स पर तिरँगा यात्रा का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया ! बता दे 11 अगस्त से लेकर 14 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है, तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है, और युवाओं में भी जोश और देशभक्ति की भावना देखने को मिल रही है।