सोनीपत के गोहाना में एक महिला से साइबर ठगों ने ननद का बेटा बनकर ढाई लाख रुपये ठग लिए। साइबर ठग ने तीन लाख रुपये की मांग की थी, लेकिन महिला ने 2.5 लाख रुपये ही बैंक से ट्रांसफर कराए। महिला को जब ठगी होने का पता चला तो उसने शहर थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गोहाना के आदर्श नगर निवासी बिमला पत्नी रामफल ने बताया कि 30 जुलाई को उसके पास 13 अंकों के मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप पर फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को उनकी ननद का बेटा बताया कर तीन लाख रुपये की जरूरत होने की बात कही है। इस संबंध में दोस्त के फोन पर रुपये भेजने की बात कहकर महिला को झांसे में ले लिया। जब एक अन्य नंबर से फोन आया तो महिला ने अज्ञात की तरफ से दिए गए बैंक खाते में 2.5 लाख रुपये आरटीजीएस करा दिए। अपने साथ ठगी होने का पता लगने पर महिला ने इसकी शिकायत शहर थाना पुलिस को दी है।
अधिकारी के अनुसार
महिला ने पुलिस को ठगी की शिकायत दी है। शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। -इंस्पेक्टर मोहन सिंह, प्रभारी, शहर थाना, गोहाना