सोहना नगर परिषद द्वारा 8 अगस्त यानी कि बृहस्पतिवार को कस्बा के सभी चौक चौराहों सहित वार्डो के अंदर सफाई अभियान चलाया गया।जिस अभियान में सफाई कर्मचारियों ने अपनी अहम भूमिका निभाते हुए जहॉ एक तरफ शहर को स्वच्छ करने का काम किया वही दूसरी तरफ सरकार के स्वछता अभियान को भी बल दिया।
बतादें की सोहना क़स्बा के सोहना नगर परिषद के अधीन आने वाले क़स्बा के सभी वार्डो के अलावा अंबेडकर चौक,लेबर चौक,फौवारा चौक,हस्प्ताल रोड,मोजी प्लाजा रोड आदि स्थानों पर नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी सुमन लता,सतेंद्र सिंह के दिशा निर्देश अनुसार सुपरवाइजर अमित,राजेन्द्र,राजेश आदि ने अपनी मौजूदगी में सफाई अभियान चलाकर क़स्बा को क्लीन करने का काम किया गया।
इस मौके पर नगर परिषद सोहना के तमाम सफाई कर्मचारियों ने क़स्बा के गली,मौहल्लों व चौक चौराहों पर सफाई कर कस्बा को चमकाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।