लोकतंत्र के महापर्व में उत्साह दिख रहा है। मतदाता सुबह ही लंबी लाइन में लग गए और मतदान शुरू हो गया। सुबह कुछ स्थानों पर तकनीकी खामियों को छोड़कर शांतिपूर्वक मतदान हो रहा है। मतदान के दौरान विभिन्न रंग देखने को मिल रहे हैं। तापमान की बात करें तो सुबह 37 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।
पुलिस कंट्रोल रूम और लघु सचिवालय में बने कंट्रोल रूम
मतदान के दौरान शहरी क्षेत्र में मतदान केंद्रों के निकट प्रत्याशियों के टेंट लगे हुए हैं। यहां पार्टी के समर्थकों की भीड़ और पर्ची लेने वाले पहुंच रहे हैं। मतदाताओं की तरफ से मतदान में भाग लिया जा रहा है। अभी तक पुलिस कंट्रोल रूम और लघु सचिवालय में बने कंट्रोल रूम पर शांतिपूर्वक मतदान की सूचना है। सुबह आठ बजे तक करीब 7.8 प्रतिशत मतदान हो चुका था। मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह है।
लोकगीत गाते हुए घरों से निकले मतदाता
महिला मतदाता लोकगीत गाते हुए घरों से निकलीं और मतदान केंद्रों तक पहुंची। इसी तरह से दिव्यांग, बुजुर्ग, चलने-फिरने में असमर्थ मतदाता भी पहुंच गए। सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ और शाम छह बजे तक मतदान होगा। मतदाताओं का उत्साह देखकर लग रहा है कि इस बार सभी रिकार्ड टूटेंगे और गर्मी पर मतदाताओं का उत्साह भारी पड़ेगा।