हरियाणा की नामी महिला पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) के बाद एक और बेटी ने पेरिस ओलंपिक का टिकट कटाया है। रोहतक जिले की रहने वाली महिला पहलवान रितिका हुड्डा (Ritika Hooda) ने पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) के लिए कोटा हासिल कर लिया है।
बता दें हरियाणा के पहलवान विदेशी धरती पर अपना डंका हमेशा से बजवाते रहे हैं। इस बार पेरिस ओलंपिक में भी देश को मेडल दिलाने का भार हरियाणा के पहलवानों पर है। इस वर्ष होने वाले ओलंपिक में तो हरियाणा की बेटियों से कुश्ती के खेल में पदक लाने की उम्मीदें भी आसमान पर हैं।
सोनीपत के रायपुर गांव के अखाड़े में अंतराष्ट्रीय कोच कुलदीप से पहलवानी के गुर सीखने वाली रोहतक के गांव खरकड़ा की रहने वाली रितिका को 76 किलोग्राम वर्ग भार में पेरिस ओलंपिक का टिकट मिला गया है।
हरियाणा में आजकल चुनावी राजनीति और पहलवानों के अखाड़े की चर्चा जोरों पर है। हरियाणा की कई बेटियों को पेरिस ओलंपिक का टिकट मिल गया है, जिसमें विनेश फोगाट, अंशु मलिक, रितिका हुड्डा, निशा दहिया और अंतिम पंघाल शामिल हैं।
हरियाणा में आजकल चुनावी राजनीति और पहलवानों के अखाड़े की चर्चा जोरों पर है। हरियाणा की कई बेटियों को पेरिस ओलंपिक का टिकट मिल गया है, जिसमें विनेश फोगाट, अंशु मलिक, रितिका हुड्डा, निशा दहिया और अंतिम पंघाल शामिल हैं।
गौरतलब है कि रितिका हुड्डा अपनी इस उपलब्धि के पीछे कोच कुलदीप सिंह और परिवार का अहम योगदान बतया है। रोहतक के गांव खरकड़ा की रहने वाली रितिका हुड्डा की मां नीलम और उनके कोच कुलदीप सिंह का कहना है कि उनकी बेटी को ओलंपिक का टिकट मिला है। इस उपलब्धि से पूरे अखाड़े और परिवार में खुशी का माहौल है। इसके लिए रितिका हुड्डा लगातार दिन रात कड़ी मेहनत कर रही थीं। उन्हें उम्मीद है कि रितिका इस वेट कैटेगरी में देश के लिए मेडल जीतकर लाएगी और देश का नाम रोशन करेंगी।