पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा रेवाड़ी के यादव धर्मशाला में पहुंचे। इस दौरान बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि आज ऐसी भीषण गर्मी में आए लोगों का पसीना व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। भाजपा ने 10 साल में हरियाणा को बहुत पीछे छोड़ दिया है। वे 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने की बात करते थे। लेकिन आय दोगुनी तो नहीं हुई, बल्कि लागत कई गुना बढ़ गई। हमारे युवाओं को ठेके पर लेकर इजराइल के खिलाफ युद्ध में शामिल कर दिया है।
हुड्डा ने कहा किहरियाणा में हर साल 5 हजार भर्तियां होती थीं। लेकिन अग्निवीर के आने के बाद सिर्फ 225 भर्तियां हुई हैं। अग्निवीर से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। हुड्डा ने कहा कि राहुल गांधी ने कहा था कि हम अग्निवीर को खत्म कर देंगे और हमारी सरकार आने पर इसे खत्म कर देगी। 2014 में जब हमने सरकार छोड़ी थी तब हरियाणा प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, कानून व्यवस्था और रोजगार व्यवस्था में नंबर-1 था, लेकिन आज बेरोजगारी, बेकारी में नंबर-1 है। हुड्डा ने कहा कि हमारी सरकार आएगी तो क्रीमीलेयर की वार्षिक आय सीमा 10 लाख करेंगे।
कांग्रेस हरियाणा में बहुमत के साथ बनाएगी सरकार : चौधरी उदयभान
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान ने कहा कि यूपी चुनाव में हरियाणा में सबसे ज्यादा वोट इंडिया गठबंधन को मिले हैं। यह इस बात का संकेत है कि हरियाणा में हमारी सरकार आने वाली है। जहां हम शून्य पर थे, अब हम पांच पर आ गए हैं। उदय भान ने कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस हरियाणा में बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।