नवरात्र में व्रतियों के लिए बिकने वाले कुट्टू के आटे को लेकर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता और खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम ने सोहना की तीन दुकानों पर छापेमारी की। खाद्य विभाग की इस कार्रवाई से बाजार में हड़कंप मच गया। टीम ने तीनों दुकानों से 28 किलो कुट्टू के आटा और सामक के नमूने लिए। मुख्यमंत्री उड़नदस्ता का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
मुख्यमंत्री उड़नदस्ता व जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी गुड़गांव
मुख्यमंत्री उड़नदस्ता टीम व खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा सोहना बाजार के अंदर परचून की दुकानों पर संयुक्त रूप से रेड की गई। इस रेड के दौरान कुट्टू का आटा व सिंगाड़े का आटा बेचने वाले तीन परचून दुकानदारों के सैम्पल भी खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा लिए गए। सैम्पलों को जांच के लिए लैबोरेट्री में भेजा जाएगा। सैम्पल की जांच रिपोर्ट आने के बाद दुकानदारो के खिलाफ आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
बतादे की कुट्टू व सिंगाड़े का आटा खाने से बुधवार सुबह दो परिवारों के करीब दर्जनभर लोगों की तबियत बिगड़ गई , जिनको कस्बा के दो अलग-अलग हॉस्पिटलों पर उपचार के लिए दाखिल कराया गया था। अक्सर नवरात्रों के मौके पर जहाँ बाजार के अंदर कुट्टू व सिंगाड़े के आटे में मिलावट होने से लोगों का स्वास्थ्य खराब होता है वही दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग पर दुकानदारो के साथ मिलीभगत होने के भी आरोप लगते है।