हरियाणा में लोकसभा चुनावों को अब ज्यादा समय नहीं रहा, ऐसे में प्रदेश में नामांकन भरने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। लोकसभा चुनावों को लेकर हरियाणा में आज नामांकन का तीसरा दिन है। गुरुग्राम से जेजेपी उम्मीदवार राहुल फाजिलपुरिया ने भी अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। उनके साथ जेजेपी नेता दिग्विजय सिंह चौटाला भी मौजूद रहे।
वहीं नामांकन भरने के बाद राहुल फाजिलपुरिया मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि आज से मेरा राजनीतिक सफर शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि आज से बदलाव की तैयारी शुरू हो गई है और जल्द ही बदलाव की आंधी आने वाली है।
वहीं दिग्विजय चौटाला ने कहा कि जेजेपी गुरुग्राम सीट से जीत हासिल करने वाली है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के दरवाजे आम जनता के लिए 20 साल बंद रहे, अब जनता उन्हें हटाना चाहती है। साथ ही उन्होंने गुरुग्राम सीट से राहुल फाजिलपुरिया के नामांकन भरने पर बधाई भी दी।