मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने स्थानीय थाना पुलिस के साथ मिलकर सेक्टर-57 में मंगलवार देर रात देह व्यापार रैकेट को भंडाफोड़ किया। टीम ने मौके से छह युवतियों के साथ ही चार युवकों को गिरफ्तार किया है। छह युवतियों में चार विदेशी हैं।
24 से 34 के बीच है लड़कियों की उम्र
सेक्टर-56 थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान होटल संचालक नारनौली निवासी दिलबाग, बहरोड निवासी संजय, संजीव और रामबाबू के रूप में की गई।
आरोप है कि संजय ही युवतियों की फोटो ग्राहकों तक भेजता था। युवतियों की उम्र 24 से 34 के बीच बताई जा रही है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विनोद ने बताया कि सूचना मिली थी कि सेक्टर-57 के जी ब्लाक में एक गेस्ट हाउस में देह व्यापार रैकेट चलाया जा रहा है, जिसमें विदेशी युवतियां भी शामिल हैं।
पुलिस ने फर्जी ग्राहक भेजा
सूचना के आधार पर टीम ने एक फर्जी ग्राहक को तैयार कर गेस्ट हाउस पर भेजा। गेस्ट हाउस में संजीव मिला। वह गेस्ट हाउस में प्रबंधक का काम करता है। उसी से फर्जी ग्राहक की युवतियों को लेकर बात तय हुई थी।
बिना वीजा के भारत में रह रही थीं बांग्लादेश की युवतियां
इसके बाद टीम ने मौके पर रेड कर छह युवतियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार हुए छह युवतियों में से दो युवती उज्बेकिस्तान, दो युवती बांग्लादेश, एक युवती असम और एक युवती कोलकाता की है। बांग्लादेश की युवतियां बिना वीजा के रह रही हैं।
थाना प्रबंधक ने बताया कि पिछले साल इसी गेस्ट हाउस में अवैध रूप से विदेशी नागरिकों को ठहराने पर विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था।