पहलवान अंतिम पंघाल ने विवादित घटना के बाद अपना वीडियो जारी किया है। जिसमें पहलवान ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि उसने अपनी बहन को ओलंपिक विलेज में प्रवेश कराने के लिए अपनी मान्यता (अक्रीडिटेशन) का उपयोग किया था। अंतिम पंगाल ने बताया कि मुकाबला हारने के बाद उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई। जिसके बाद वह परमिशन लेकर होटल चली गई थी।
अंतिम ने बताया कि जब वह होटल में पहुंचीं, तब उनकी तबीयत और बिगड़ गई थी और उसने अपना सामान लाने के लिए अपनी बहन को विलेज भेजा था। जिसके बाद उसकी बहन ने विलेज के अंदर जाने के लिए अंतिम का अक्रीडिटेशन दिखाया और सामान लेने की परमिशन मांंगी। जिसके बाद उसकी बहन को वेरिफिकेशन के लिए पुलिस स्टेशन लेकर जाया गया। वहीं, अंतिम ने स्पष्ट किया कि वह खुद पुलिस स्टेशन नहीं गई थीं और यह मात्र वेरिफिकेशन की प्रक्रिया थी।
इसके साथ अंतिम ने कोच वाली घटना पर भी अपना पक्षा रखते हुए कहा कि भाषा की समस्या के कारण गाड़ी यानि कैब वाले के साथ कहासुनी हुई थी। अंतिम ने बताया कि जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं वह गलत हैं। इसके साथ ही कहा कि उन्होंने मीडिया और जनता से अपील की है कि अफवाहें न फैलाएं और उनकी स्थिति को समझें।