चुनाव आयोग द्वारा चुनावो का ऐलान कर दिया गया है। जिसे लेकर चुनाव लड़ने वाले प्रत्यासियो ने भी अपने आकाओं के पास पहुच कर टिकट के लिए अपनी साठ गाठ शुरू। लेकिन इसी बीच सोहना वासियो ने एक बड़ा फैसला लेने के लिए इलाके के मौजिज लोगो के साथ एक बैठक कर निर्णय लिया है।
अबकी बार सोहना तावड़ू की जनता बाहरी उम्मीदवारों का विरोध करेगी और स्थानीय प्रत्यासी को विधायक बना कर चंडीगढ़ भेजने का काम करेंगे। क्योंकि आरोप है कि राष्ट्रीय पार्टियों द्वारा बाहरी उम्मीदवारों को टिकट देकर सोहना में उतार दिया जाता है जो कि सोहना का विकास करने की जगह पाँच साल तक अपना विकास करते है और मलाई मार कर चले जाते है।
सोहना विकास के लिए अपने हाल पर आंसू बहाता रहता है। जिस विषय को लेकर इस पंचायत का आयोजन किया गया है।
बतादे की इलाके के लोगो ने आज की पंचायत में निर्णय लिया है.की 27 अगस्त को सोहना की अनाज मंडी में एक महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। जिस पंचायत में इलाके के लोग भारी सँख्या में पहुचेंगे। जो कि राष्ट्रीय पार्टी का टिकट वितरण करने वाली कमेटी से यहां के स्थानीय उम्मीदवार को टिकट देने की मांग करेंगे ।
अगर राष्ट्रीय पार्टी उसके बाद भी बाहरी उम्मीदवार को टिकट देती है तो पंचायत स्थानीय उम्मीदवार को अपना प्रत्यासी बना कर चुनाव मैदान में उतरेगी।