सोहना दस नंबरी के घर पर चला पुलिस का बुल्डोजर-
अलीपुर गांव के हिस्ट्रीशीटर नरेंद्र राठी के घर पर चला बुल्डोजर-
नरेंद्र राठी पर है करीब दो दर्जन अपराधिक मुकदमें दर्ज-
हत्या, हत्या का प्रयास, पुलिस पार्टी पर हमला, अवैध कब्जा करने जैसे मुकदमों दर्ज-
पैसों के लेनदेन को लेकर गैगस्टर अशोक राठी की गोली मारकर की थी हत्या-

सोहना,विशाल राघव हरियाणा वरदान संवाददाता।
भोंडसी थाना पुलिस ने सोमवार को अलीपुर गाँव निवासी एक दस नंबरी हिस्ट्रीशीटर नरेंद्र राठी नामक व्यक्ति द्वारा क्राइम करके अर्जित की गई संपत्ति से बनाए गए मकान को जेसीबी मशीनों की मदद से जमीदोष करते हुए बड़ी कार्यवाही की है।

क्या कहते है भोंडसी थाना प्रभारी-
अगर हम भोंडसी थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह की माने तो नरेंद्र राठी नामक युवक एक दस नंबरी हिस्ट्रीशीटर गैंगस्टर का जिसके ऊपर अलग-अलग पुलिस थानों में संगीन अपराधों के19 मुकदमें दर्ज है।जिसने अपने ही गाँव के सोनू राठी नामक व्यक्ति की उसके घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी थी।जो कि गांव वालों के लिए डॉन बना हुआ था।

बतादें कि नरेंद्र राठी एक हिस्ट्रीशीटर गैंगस्टर है,जिसने अपराध की दुनिया में पैर पसारने के बाद एक के बाद एक क्राइम करने शुरू कर दिए जिसके ऊपर फिलहाल हत्या,हत्या का प्रयास,पुलिस पार्टी पर हमला करने, अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त करने ,फिरौती मांगने, अपहरण करने,अवैध कब्जा करने जैसे संगीन अपराधों के मुकदमें दर्ज है।






