पंचकुला: पैसों से भरा बैग स्नैच करने के मामले में जिला कोर्ट ने दो युवकों को सबूतों के आधार के चलते बरी कर दिया। बरी होने वाले दोनों युवकों की पहचान मनप्रीत धीमान और साहिल कुमार निवासी कबीर पंथी मोहल्ला पिंजौर के रूप में की गयी ।
शिकायत कर्ता विपुल बंसल ने युवकों के खिलाफ बैग छीन कर भागने के आरोप लगाए थे, लेकिन कोर्ट में दोनों युवकों के खिलाफ आरोप साबित नहीं हुए। इसी के चलते कोर्ट ने दोनों युवकों को सबूतों के आधार पर के बरी कर दिया। पिंजौर थाना पुलिस ने 2023 में युवकों के खिलाफ स्नैचिंग की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।विज्ञापन विपुल बंसल ने पुलिस को दी शिकायत में यह बताया था कि वह कालका में रहता है। उसकी चीक प्रोविजन स्टोर के नाम से पिंजौर के मैन बाजार में दुकान मौजूद है। 27 सितंबर की रात को वह अपनी दुकान को बंद करके पैसों को इकट्ठा करके बैग में डाल लिया था। उसका बड़ा भाई वरुण बंसल और वह घर जाने के लिए अपनी-अपनी गाड़ी की तरफ जा रहे थे। तभी मास्क पहने एक युवक ने उसके भाई के सिर पर रोड से हमला किया और कैश से भरा बैग लेकर फरार हो गए । इसके बाद उसने घटना की शिकायत पुलिस को दी थी।
मेवात के पुन्हाना में दिल्ली पुलिस पर ग्रामीणों का हमला-गाड़ी चोरी के मामले में आरोपी को पकड़ने के लिए गई थी दिल्ली पुलिस-
मेवात के पुन्हाना में दिल्ली पुलिस पर ग्रामीणों का हमला- गाड़ी चोरी के मामले में आरोपी को पकड़ने के लिए...







