सीएम सिद्धारमैया की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है. रविवार को बेंगलुरु में लोकतंत्र दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था, उसी दौरान सीएम और कई दिग्गज नेता मंच पर बैठे हुए थे, उसी समय एक व्यक्ति मंच पर सीएम की कुर्शी की और झपटा और सीधे सीएम के पास जाने की कोशिश करने लगा. समय रहते , उसे सुरक्षा कर्मियों ने फौरन धर दबोचा। इसके बाद पुलिस युवक को थाने ले जाकर पूछताछ कर रही है।
अभी तक युवक की इस हरकत की वजह का पता नहीं चला है और न ही उसकी पहचान उजागर की गई है।
व्यक्ति सीधे वहीं झपटा जहां सीएम सिद्दारमैया बैठे थे, लेकिन सीएम के पीछे एक सुरक्षा कर्मी खड़ा था जोकि व्यक्ति के मंच पर झपटने से पहले ही सतर्क हो गया था और भांप गया था कि यह व्यक्ति मंच पर झपटने वाला है. इसी के चलते सुरक्षाकर्मी पहले ही सीएम के आगे आकर खड़ा हो गया, जिससे सीएम भी हैरानी से चौंक गए और सुरक्षा कर्मी को देखने लगे, इतने में ही पलक झपकते ही व्यक्ति ने मंच पर छलांग लगा दी, लेकिन व्यक्ति के मंच पर कूदते ही उसे सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ लिया.
हालांकि, व्यक्ति बस सीएम से कुछ ही इंच दूर रह गया था. उस के हाथ में एक शॉल भी था जो उसने सीएम की तरफ फेंकना चाहा, लेकिन सुरक्षा कर्मी ने उस शॉल को भी पकड़ लिया. सीएम सिद्धारमैया को इस घटना में किसी तरह की कोई चोट नहीं आई, वो व्यक्ति उन तक पहुंचने में कामयाब नहीं हो पाया, लेकिन स्टेज पर बैठे सारे लोग एक दम से यह सब देखते ही हैरान हो गए.