अमेरिका से डिपोर्ट कर भारत लाया गया खूंखार गैंगस्टर-
हरियाणा स्पेशल टास्क फोर्स एसटीएफ द्वारा कराया गया डिपोर्ट-
फर्जी पासपोर्ट के सहारे विदेश पहुंचा था गैंगस्टर अमन भैंसवाल-
कई व्यापारियों से करोड़ों की रंगदारी, फायरिंग में था शामिल-
गृह मंत्रालय के सहयोग से अमेरिका से डिपोर्ट कर लाया गया दिल्ली एयरपोर्ट-

सोहना,विशाल राघव हरियाणा वरदान संवाददाता।
हरियाणा स्पेशल टास्क फोर्स ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फिर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सोनीपत के कुख्यात गैंगस्टर अमन भैंसवाल को अमेरिका से डिपोर्ट कर बुधवार को भारत लाया गया है। हिमांशु भाऊ गैंग के इस शॉप शूटर को इंटरपोल और गृह मंत्रालय के सहयोग से अमेरिका से डिपोर्ट किया गया ओर दिल्ली एयरपोर्ट पर लाया गया जहाँ से हरियाणा STF की टीम ने उसे अपनी हिरासत में ले लिया।
सोनीपत के गांव भैंसवाल का रहने वाला।

दरअसल अमन भैंसवाला मूल रूप से सोनीपत के गांव भैंसवाला कला का निवासी है। जिस पर हत्या, रंगदारी मांगने जैसे करीब दर्जनभर आपराधिक मुकदमें संगीन धाराओं में दर्ज हैं।
फर्जी पासपोर्ट के जरिये पहुँचा विदेश-

पुलिस जांच में सामने आया कि अमन ने दिल्ली के मयूर विहार इलाके के एक फर्जी पते पर अमन कुमार के नाम से पासपोर्ट बनाया और साल 2025 में पुलिस को चकमा देकर अमेरिका फरार हो गया था ।एसटीएफ ने इस मामले में गोहाना सदर थाने में जालसाजी का एक मुकदमा दर्ज कर इसकी जानकारी इंटरपोल को साझा की थी। अमन भैंसवाला का नाम हाल ही में रोहतक के सांपला में सीताराम हलवाई की दुकान पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में प्रमुखता से नाम सामने आया था।जहाँ पर बदमाशों ने एक पर्ची फेंककर एक करोड रुपए की रंगदारी मांगी थी, जिस पर अमन भैंसवाला ग्रुप का नाम लिखा था। इसके अलावा गोहाना के नाथूराम हलवाई कांड में भी इसकी सम्मिलित के सबूत पुलिस को मिले थे जो खूंखार हिमांशु भाऊ गैंग के लिए भी काम किया करता था।
अदालत में पेश कर लिया जाएगा रिमांड पर-

हरियाणा एसटीएफ के अधिकारी के मुताबिक अमन भैंसवाला को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि उसे अन्य साथियों और विदेशों में बैठे और साथी गैंगस्टरों के नेटवर्क का खुलासा हो सके।
08 गैंगस्टरों को किया गया अभी तक डिपोर्ट-

बतादें कि हरियाणा एसटीएफ द्वारा अभी तक विदेश भाग चुके 8 से ज्यादा बड़े गैंगस्टर को भारत वापस लाने में सफलता हासिल की है। जिसमें मैंनपाल और जोगेंद्र जैसे गैंगस्टर के नाम भी शामिल है। फिलहाल हरियाणा एसटीएफ को गिरफ्तार विदेश के डिपोर्ट कर अदालत से रिमांड पर लिए गए आरोपी से कई बड़े खुलासे होने का अनुमान है।लेकिन देखना इस बात का होगा कि आरोपी रिमांड के दौरान कितने खुलासे करता है।






