सोहना के आवारा कुत्तों का होगा वेक्सिनेशन-
आवारा कुत्तों की नसबंदी करवाएगा सोहना MC
सोहना नगर परिषद जल्द छोड़ेगा टेंडर-
स्लाटर हाउस व धोबीघाट पर बनाये जाएंगे सेल्टर डॉग-
सोहना में बढ़ रहा था आवारा कुत्तों का आतंक-
नगर परिषद ने आठ सौ आवारा कुत्तों का डेटा किया तैयार-

सोहना,विशाल राघव हरियाणा वरदान संवाददाता।
सोहना नगर परिषद ने आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या पर लगाम लगाने के लिए एक खास योजना तैयार कर ली है।जिस योजना के तहत नगरपरिषद द्वारा शहर के आवारा कुत्तों का वेक्सिनेशन भी कराया जाएगा और इसके साथ साथ कुत्तों की बढ़ती नफरी पर लगाम लगाने के लिए उनकी नसबंदी भी कराई जाएगी।
कहां-कहां बनेंगे डॉग सेल्टर होम-

सोहना नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी सुमन लता ने जानकारी देते हुए बताया कि सोहना के वार्ड नंबर 18 के स्लाटर हाउस व धोबी घाट पर डॉग शेल्टर होम के लिए जगह चिन्हित कर ली गई है।जहाँ पर टेंडर लेने वाली एजेंसी द्वारा परिषद के आवारा कुत्तों को पकड़कर लाया जाएगा।और उसके बाद उनकी नसबंदी व वेक्सिनेशन करने के बाद उनको दोबारा वही छोड़ दिया जाएगा जहां से उनको पकड़कर लाया गया था।
नही पड़ेगी रैबीज के एंजेशन की जरूरत-

बतादें कि आवारा कुत्तों के काटने पर लोगों को रैबीज के एंजेशन लगवाने पड़ते है।लेकिन अगर नगर परिषद द्वारा नगर परिषद के आवारा कुत्तों का वेक्सिनेशन करा दिया जाता है।तो जिस कुत्ते को वैक्सीन लग चुकी है वह किसी को काटता है तो रैबीज के इंजेक्शन लगवाने की जरूरत नही है।
परिषद में कितने आवारा कुत्ता-

अगर हम सोहना नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी की माने तो परिषद द्वारा आठ सौ आवारा कुत्तों का आंकलन किया गया है।जिनकी नसबंदी व वेक्सिनेशन किया जाएगा।कुत्तों के लिए जो टेंडर छोड़ा जाएगा वह बंदरो की तर्ज पर ही छोड़ा जाएगा।यानी कि टेंडर लेने वाली एजेंसी को एक कुत्ते के हिसाब से राशि दी जाएगी।लेकिन देखने वाली बात यह होगी कि यह टेंडर कब दिया जाता है,ओर कितने कुत्तों का वेक्सिनेशन व नसबंदी की जाती है।







