विदेशी रहीश जादों पर भोंडसी पुलिस की नकेल-लाखों की शराब बरामद-
फार्म हाउस के अंदर अवैध रूप से फ़रोसी जा रही थी शराब-
पुलिस ने पाँच लाख रुपये की शराब सहित लाखों की नगदी की बरामद-
पुलिस ने 24 पेटी इम्पोटेड अंग्रेजी शराब व 16 पेटी बियर की बरामद-
16 नाइजीरियन दो बाउंसर सहित 18 आरोपी गिरफ्तार-
गिरफ्तार16 विदेशियों को किया जाएगा डिपोर्ट-

सोहना,विशाल राघव हरियाणा वरदान संवाददाता।
भोंडसी थाना पुलिस ने अवैध रूप से जुआ खिलाने व शराब पिलाने वाले फार्म हाउस पर छापेमारी करते हुए मौके से भारी मात्रा में इम्पोटेड अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए 16 नाइजीरियन नागरिक व दो बाउंसरों सहित 18 आरोपीयों को गिरफ्तार करते हुए। उस तीन लाख 20 हजार रुपये की नगदी को भी बरामद किया है,जिससे आरोपी जुआ खेल रहे थे।
गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्यवाही-

दरअसल भोंडसी थाना पुलिस को मुखबिर खास से सूचना मिली थी कि पुलिस थाना के गाँव बहलपा सिथित बने ELAGANT B-2 नामक फार्म फार्म हाउस के अंदर फार्म के मालिक व मैनेजर द्वारा अवैध रूप से विदेशी नागरिकों को इक्ठ्ठा करके शराब पिलाई जा रही है,व जुआ खिलाया जा रहा है।पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना को सही मानते हुए बताए गए फार्म हाउस के अंदर छापेमारी करते हुए मौके से 24 पेटी इम्पोटेड अंग्रेजी शराब की पेटी व 16 पेटी बियर की बरामद करते हुए सभी 18 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
किसी भी विदेशी के पास नही मिले वीजा पासपोर्ट-

शराब के नशे में टेबल पर बैठकर डीजे की धुन पर थिरक रहे नाइजीरियन को जब पुलिस ने काबू करके उनसे संबंधित कागजात दिखाने के लिए कहा तो कोई भी विदेशी नागरिक अपने वीजा पासपोर्ट नहीं दिखा पाए।पुलिस टीम द्वारा काबू किए गए व्यक्तियों के खिलाफ अवैध रूप से पार्टी करने, जुआ खेलने व खिलाने व अवैध रूप से शराब पीने व परोसने पर विदेशी अधिनियम,आबकारी अधिनियम, जुआ अधिनियम व BNS की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
डीसीपी हितेषी यादव की चेतावनी-

विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार करने के बाद गुरुग्राम दक्षिण के डीसीपी हितेश यादव ने अवैध रूप से पार्टी आयोजित करने वाले फार्म हाउस मालिकों को चेतावनी देते हुए कहा है कि जो फार्म हाउस मालिक न्यू ईयर पर अवैध रूप से फार्म हाउसों के अंदर पार्टी आयोजित करते है,उन फार्म हाउसों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।अगर किसी फार्म हाउस के अंदर पार्टी आयोजित होनी पाई जाती है,तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।लेकिन देखना इस बात का होगा कि रायसीना की अरावली पहाड़ी पर बने दर्जनों फार्म हाउसों में अवैध रूप से आयोजित होने वाली पार्टियों को गुरुग्राम पुलिस रोकने में सफल हो पाएगी।







